...जब सड़क पर बिखरे दूध को इंसान और कुत्ते एक साथ पीने लगे, देख कर आपकी आंखें हो जाएगी नम

By स्वाति सिंह | Published: April 13, 2020 08:46 PM2020-04-13T20:46:16+5:302020-04-13T21:10:01+5:30

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। ये मरीज प्रदेश के 41 जिलों से हैं। इसी बीच आगरा से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।

videos Man and Dogs Sharing Spilt Milk In Agra Shows Lockdown Desperation | ...जब सड़क पर बिखरे दूध को इंसान और कुत्ते एक साथ पीने लगे, देख कर आपकी आंखें हो जाएगी नम

आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गई।

Highlights कोरोना वायरस से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैउत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देख आप व्यथित हो उठेंगे। दरअसल, सोमवार को आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गई। इस टंकी के गिरने के बाद आदमी और जानवर दोनों सड़क पर एक साथ दूघ पीने लगे। इस घटना के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया है। इसमें यह साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी दूध उठाकर एक बर्तन में रख रहा है और वहीं दूसरी और कुछ कुत्ते उसी दूध को पी रहे हैं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। ये मरीज प्रदेश के 41 जिलों से हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 47 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं। 

प्रसाद ने कहा, ''सबसे उत्साहवर्धक बात है यह कि पीलीभीत जनपद में दो मामले आए थे, एक पहले ही संक्रमण मुक्त होकर जा चुका था। आज दूसरा मरीज भी पूर्णतया संक्रमण मुक्त होकर जा चुका है। अब पीलीभीत जिले में कोविड-19 का एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।'' 

उन्होंने कहा कि पीलीभीत जिले में शुरुआत में संक्रमण के मामले आएथे, लेकिन आज दूसरे मरीजे के संक्रमण मुक्त होने के बाद जिले में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है। डॉक्टरों, चाहे सरकारी हों या निजी चिकित्सक, सबको कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लडाई में 'सिपहसलार' बताते हुए प्रसाद ने उन्हें साधुवाद दिया। 

Web Title: videos Man and Dogs Sharing Spilt Milk In Agra Shows Lockdown Desperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे