Video: सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर की भविष्यवाणी, कहा- "लड़ाई जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की है, अगला विकेट जगता बाबू का होगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2022 04:30 PM2022-10-02T16:30:38+5:302022-10-02T16:34:20+5:30

बिहार में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा इस्तीफी दिये जाने बाद भविष्यवाणी की है कि सुधाकर सिंह के बाद अगले विकेट के तौर पर उनके पिता और राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह का विकेट गिरना तय है।

Video: Sushil Modi's prediction on Sudhakar Singh's resignation, said- "The fight is Jagta Babu vs Nitish Kumar, the next wicket will be Jagta Babu's" | Video: सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर की भविष्यवाणी, कहा- "लड़ाई जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की है, अगला विकेट जगता बाबू का होगा"

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने कहा कि 2 महीने के भीतर बिहार की नीतीश सरकार का दूसरा विकेट गिर गया हैराजद-जदयूु की हो रही लड़ाई अब जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई हैइस लड़ाई में अगले विकेट के तौर पर राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह का विकेट गिरना तय है

पटना: गांधी जयंती के दिन नीतीश सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देकर सूबे में जो सियासी बवंडर खड़ा किया है, उससे भाजपा को बहुत आनंद मिल रहा है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद भविष्यवाणी कर दी है कि सुधाकर सिंह के बाद अगले विकेट के तौर पर उनके पिता और राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह का विकेट गिरना तय है।

बिहार में कभी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "2 माह में बिहार सरकार का दूसरा विकेट गिरा। अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है। यह लड़ाई अब जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई है। अगला विकेट जगता बाबू का भी हो सकता है?"

मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे को लेकर भाजपा की ओर से न केवल सुशील मोदी बल्कि बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल की भी प्रतिक्रिया आयी है। नीतीश कुमार के महागठबंधन सरकार के खिलाफ मौर्चा खोले हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सुधाकर सिंह के इस्‍तीफे का स्‍वागत करते हुए कहा कि सुधाकर सिंह भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे। लेकिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में सुधाकर सिंह के पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प बचा नहीं था।

उन्होंने कहा कि भाजपा सुधाकर सिंह का भ्रष्टाचार के विरोध में दिये नीतीश सरकार से दिये इस्तीफे का स्वागत करती है और उम्मीद करती है उनका अनुसरण करते हुए नीतीश सरकार के अन्य मंत्रियों की आत्मा जगेगी और वो भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का साथ छोड़ देंगे।

सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिये जाने के बाद सूबे की सियासत में यह सवाल काफी तेजी से उठ रहा है कि क्या नीतीश की अगुवाई में बनी महागठबंधन की सरकार के भीतर सब कुछ ठीकठाक चल रहा है? क्योंकि सुधाकर सिंह के इस्तीफा देने के साथ नीतीश सरकार से राजद कोटे के दूसरे मंत्री की विदाई हुई है और वो भी दो महीने के भीतर। इसके पहले आपराधिक मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने पर नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे से मंत्री कार्तिकेय सिंह को भी इस्तीफा देना पड़ा था।

बिहार में नीतीश कुमार ने जैसे ही भाजपा को छोड़ राजद, कांग्रेस और हम सहित अन्य पार्टियों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई, तभी से इस सरकार के साथ कुछ न कुछ विवादों जुड़ ही जा रही है। भाजपा का आरोप है कि नीतीश कुमार ने पीएम पद की लालच में उस राजद के साथ समझौता कर लिया, जिसके कई नेताओं पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है।

बता दें कि सरकार बनने के बाद से सुधाकर सिंह लगातार नीतीश सरकार को अपने बयानों से असहज स्थिति पैदा कर रहे थे। पिछले कई दिनों से अपने विवादास्पद बयानों को लेकर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह चर्चा में थे।

Web Title: Video: Sushil Modi's prediction on Sudhakar Singh's resignation, said- "The fight is Jagta Babu vs Nitish Kumar, the next wicket will be Jagta Babu's"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे