VIDEO: राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजे गिफ्ट्स, चुनाव प्रचार के दौरान कटवाई थी दाढ़ी
By रुस्तम राणा | Published: September 13, 2024 06:12 PM2024-09-13T18:12:42+5:302024-09-13T18:23:18+5:30
राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के उपकरण पाकर मिथुन ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता से ऐसे किसी उपहार की उम्मीद नहीं थी।
![VIDEO: Rahul Gandhi sent gifts to the barber of Raebareli, who had got his beard trimmed during the election campaign | VIDEO: राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजे गिफ्ट्स, चुनाव प्रचार के दौरान कटवाई थी दाढ़ी VIDEO: Rahul Gandhi sent gifts to the barber of Raebareli, who had got his beard trimmed during the election campaign | VIDEO: राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजे गिफ्ट्स, चुनाव प्रचार के दौरान कटवाई थी दाढ़ी](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/rahul-gandhi-gifts-to-barber_202409298877.jpg)
VIDEO: राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजे गिफ्ट्स, चुनाव प्रचार के दौरान कटवाई थी दाढ़ी
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आभार जताते हुए अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नाई मिथुन कुमार को सैलून उपकरण भेंट किए। मिथुन कुमार ने एक बार लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी दाढ़ी काटी थी। कांग्रेस सांसद द्वारा भेजे गए उपकरणों में दो नाई कुर्सियां, एक शैम्पू कुर्सी और एक इन्वर्टर बैटरी शामिल हैं।
राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के उपकरण पाकर मिथुन ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता से ऐसे किसी उपहार की उम्मीद नहीं थी। मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी के उनकी दुकान पर आने के बाद से उनके व्यापार में काफी वृद्धि हुई है। सैलून में आए एक ग्राहक ने बताया कि राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के एक मोची को आधुनिक जूता सिलाई मशीन भेंट कर उसकी मदद भी की थी। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि राहुल गांधी हमारे सांसद हैं।"
रायबरेली में राहुल गांधी ने जिस सैलून में बाल कटवाए थे, उसके संचालक मिथुन को रिटर्न गिफ्ट मिला है। 2 हेयर कटिंग चेयर, 1 शैंपू चेयर और इनवर्टर–बैटरी राहुल गांधी की तरफ से मिथुन को आज भेजा गया। pic.twitter.com/3P1lwZ6LJG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 12, 2024
Rahul Gandhi जी ने चुनाव के दौरान रायबरेली में मिथुन जी के सैलून पर दाढ़ी बनवाई थी, अब उनके सैलून के लिए सामान भेजा है।
— Nation.... first with trust 🙋🏻 (@kumapratyush) September 13, 2024
2 हेयर कटिंग कुर्सी
1 शैंपो कुर्सी
1 इन्वर्टर बैट्री
जन जन का नेता 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/U4LwZyBCAD
इससे पहले 13 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी रायबरेली के लालगंज में बैसवारा इंटर कॉलेज में एक रैली को संबोधित करने के बाद लौट रहे थे। लौटते समय उनका काफिला ब्रजेंद्र नगर में न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून के सामने अचानक रुक गया।