Video: गर्भवती महिला को टोकरी में बैठाकर लोगों ने कराया नदी पार, महिला अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल

By स्वाति सिंह | Published: August 2, 2020 09:06 AM2020-08-02T09:06:48+5:302020-08-02T09:06:48+5:30

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो व्यक्ति डंडे पर टोकरी के सहारे बनाई इस जुगाड़ू पालकी के जरिए गर्भवती महिला को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

Video: pregnant woman from Kadnai village of Surguja was carried on a makeshift basket through a river | Video: गर्भवती महिला को टोकरी में बैठाकर लोगों ने कराया नदी पार, महिला अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल

गर्भवती महिला को नदी भी पार करा पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Highlightsकुछ लोग एक गर्भवती महिला को एक पालकी बनाकर नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है।

रायपुर: उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना वायरस के प्रकोप के साथ-साथ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एक पालकी बनाकर नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो व्यक्ति डंडे पर टोकरी के सहारे बनाई इस जुगाड़ू पालकी के जरिए गर्भवती महिला को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही इसमें दो और व्यक्ति साथ में चलते दिख रहे हैं। समझा जा रहा है कि लंबे सफर पर एक-एक कर भार कांधे पर लिए आगे बढ़ सकें।

यहां गर्भवती महिला को नदी भी पार करा पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। राज्य के बीजापुर जिले में एक गर्भवती महिला  की बड़े बर्तन में बैठकर नदी पार करने की तस्वीर सामने आई थी।

सड़क मार्ग और पुल न होने के कारण इस महिला के परिवार को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। इस गर्भवती महिला ने 14 जुलाई को करीब 15 किमी दूर अस्पताल जाने के लिए गोरला में अपने परिवार की मदद से बर्तन में बैठकर नदी को पार किया। इस महिला ने बाद में बच्चे को जन्म दिया।
 

Web Title: Video: pregnant woman from Kadnai village of Surguja was carried on a makeshift basket through a river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे