VIDEO: PM नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो रेल की सवारी, युवाओं से बात, अहमदाबाद में Metro फेज 2 का हुआ उद्घाटन

By आकाश चौरसिया | Published: September 16, 2024 04:50 PM2024-09-16T16:50:11+5:302024-09-16T17:07:14+5:30

Namo Bharat Rapid Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 का शुभारंभ किया। इस दौरान आए हुए बच्चों से भी बातचीत भी की। पीएम के साथ ट्रेन में गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

Video PM Modi travels in Ahmedabad Metro interacts with youths | VIDEO: PM नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो रेल की सवारी, युवाओं से बात, अहमदाबाद में Metro फेज 2 का हुआ उद्घाटन

PM नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो रेल की सवारी, युवाओं से की बात

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो का किया सफरहालांकि, इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बातचीत कीPM के साथ इस दौरान गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे

PM Modi inaugurated Rapid Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 का शुभारंभ कर अहमदाबाद मेट्रो से सफर किया और इस दौरान यात्रा करने वाले बच्चों से भी बातचीत की। पीएम के अलावा ट्रेन में गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे, जो कि सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक चली। इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने बच्चों से बात की। 

अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुरू किया, जो राज्या और केंद्र सरकार के संयोजन से बना है। मेट्रो का उद्घाटन करने के अलावा, पीएम मोदी पूरे अहमदाबाद में कई प्रमुख कार्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो की बहुप्रतीक्षित लॉन्चिंग भी शामिल है - जिसे अब नमो भारत रैपिड रेल नाम दिया गया है।

नमो भारत रैपिड रेल सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि, 12 कोच के साथ इस रेल प्रोजेक्ट को शुरू किया गया, जिसे अहमदाबाद शहर के बहुत करीब माना जा रहा है और इससे उपशहरी ट्रेन को बोझ को कम करेगी। 

पीएम मोदी ऊर्जा से लेकर सड़क निर्माण और आवास तक ₹8,000 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं को कवर करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनसे सामाखियाली-गांधीधाम और गांधीधाम-आदिपुर रेलवे लाइनों के चौगुनेीकरण और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों के निर्माण जैसी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने की उम्मीद है।

Web Title: Video PM Modi travels in Ahmedabad Metro interacts with youths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे