Coronavirus Update: पंजाब में लोगों ने स्वच्छता कर्मियों को पहनाई नोटों की माला

By भाषा | Published: April 1, 2020 07:59 PM2020-04-01T19:59:22+5:302020-04-01T19:59:22+5:30

पटियाला से लोकसभा सदस्य और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 42 मामले सामने आए हैं।

Video of Pushp Varsha in honor of sanitation workers in Punjab goes viral | Coronavirus Update: पंजाब में लोगों ने स्वच्छता कर्मियों को पहनाई नोटों की माला

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपंजाब में स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में पुष्प वर्षा का वीडियो वायरल।मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

चंडीगढ़:पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉगडाउन के बीच नाभा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में लोग उन पर पुष्पा वर्षा कर रहे हैं और नोटों की माला पहना रहे हैं। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आंतरिक अच्छाइयां सामने आती हैं। 

एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो सफाई कर्मचारी वाहन लेकर पटियाला के नाभा इलाके के आवासीय परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और वहां के निवासी अपने-अपने घरों की छत पर से उनपर फूल की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे हैं और तालियां बजाकर उनका सम्मान कर रहे हैं। वीडियों के मुताबिक, तीन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और सफाईकर्मियों को नोटों की माला पहनाई और उनकी पीठ थपथपा कर सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह देखकर खुशी हुई कि नाभा में लोग स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर रहे हैं और उनके प्रति प्रेम जता रहे हैं। यह रेखांकित करते हुए सुखद एहसास हो रहा है कि मुश्किल वक्त में हमारी आंतरिक अच्छाइयां सामने आती है। ऐसे ही कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्तियों में लड़ रहे लोगों का उत्साह बढ़ाएं।' 

पटियाला से लोकसभा सदस्य और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 42 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Video of Pushp Varsha in honor of sanitation workers in Punjab goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे