शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

By भाषा | Published: February 21, 2021 08:49 PM2021-02-21T20:49:05+5:302021-02-21T20:49:05+5:30

Video of beating elephant in camp goes viral | शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

कोयंबटूर, 21 फरवरी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि तमिलनाडु में कोयंबूटर के पास थेक्कमपत्ती में एक शिविर में दो महावतों द्वारा एक हाथी के साथ कथित रुप से बुरा बर्ताव किया जा रहा है।

इस बाबत एक महावत को निलंबित कर दिया गया है।

यह वीडियो हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए एक आंगतुक ने बनाया था, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति डंडे से हाथी के पैरों को पीट रहे हैं जबकि पशु दर्द से कराह रहा है। इसकी लोगों और वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है।

बताया जाता है कि हाथी श्रीविल्लीपुतुर मंदिर का है। वायरल वीडियो के मुताबिक, उसे पेड़ से बांधा गया था और पीटा जा रहा था।

हिंदू धार्मिक एवं चेरिटेबल धर्मार्थ विभाग 48 दिन के इस शिविर का आयोजन करता है। संपर्क करने पर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने भी वीडियो देखा है और एक महावत को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of beating elephant in camp goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे