'पलटू राम तक पहुंचा देना ये कुर्सी', लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, शेयर किया वीडियो

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2020 11:36 AM2020-10-20T11:36:45+5:302020-10-20T11:36:45+5:30

सोमवार को लालू यादव ने पलायन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार को घेरने की कोशिश की थी

Video: Lalu Yadav lashes out at Nitish Kumar for sharing 'Palatu Ram' | 'पलटू राम तक पहुंचा देना ये कुर्सी', लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, शेयर किया वीडियो

लालू यादव ने अपनी पार्टी राजद का एक चुनावी वीडियो भी शेयर किया है। 

Highlightsलालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी की वजह से राज्य के विकास के अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं।लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर तंज कसा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ सभी पार्टिया चुनाव प्रचार में जुटीं है वहीं, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग का दौर भी तेज हो गया है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी की वजह से राज्य के विकास के अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं। 

लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना। इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति,  विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है।" लालू यादव ने अपनी पार्टी राजद का एक चुनावी वीडियो भी शेयर किया है। 

वहीं, इससे पहले रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को संयुक्त चुनाव प्रचार के दौरान अपने विरोधी एवं प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के प्रमुख लालू प्रसाद पर उनकी पार्टी के शासनकाल के दौरान राज्य में अपराध की स्थिति और विकास कार्य नहीं होने को लेकर जोरदार प्रहार किया ।

बिहार में राजद और राजग के 15 वर्षों के शासन काल को लेकर तुलनात्मक आंकड़ों को पेश करते हुए दोनों नेताओं ने अगले पांच साल में राज्य में विकास कार्यों को और गति देने के लिए मतदाताओं से एक और मौका दिए जाने की अपील की। राजग के इन दोनों नेताओं ने रविवार को अपने प्रचार अभियान की शुरूआत बक्सर में एक सार्वजनिक सभा से की, जहां भाजपा ने परशुराम चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

Web Title: Video: Lalu Yadav lashes out at Nitish Kumar for sharing 'Palatu Ram'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे