वीडियो: जया 'अमिताभ' बच्चन बुलाए जाने पर फिर नाराज हुईं जया बच्चन, सभापति जगदीप धनखड़ से हो गई बहस, देखें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2024 03:10 PM2024-08-05T15:10:57+5:302024-08-05T15:12:33+5:30

राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर नाराज हो गईं। कारण था सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उनका पूरा नाम जया 'अमिताभ' बच्चन पुकारा जाना।

Video Jaya Bachchan again got angry on being called Jaya 'Amitabh' Bachchan Rajya Sabha | वीडियो: जया 'अमिताभ' बच्चन बुलाए जाने पर फिर नाराज हुईं जया बच्चन, सभापति जगदीप धनखड़ से हो गई बहस, देखें

जया 'अमिताभ' बच्चन बुलाए जाने पर फिर नाराज हुईं जया बच्चन

Highlightsजया 'अमिताभ' बच्चन बुलाए जाने पर फिर नाराज हुईं जया बच्चनसभापति जगदीप धनखड़ से हो गई बहसयहां तक कह दिया कि ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है

नई दिल्ली: राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर नाराज हो गईं। कारण था सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उनका पूरा नाम जया 'अमिताभ' बच्चन पुकारा जाना। जैसे ही जगदीप धनखड़ ने कहा- जया 'अमिताभ' बच्चन वैसे ही जया बच्चन उखड़ गईं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है।

सदन में क्या हुआ

दरअसल सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को बोलने के लिए आमंत्रित करते हुए उनका लिया- जया 'अमिताभ' बच्चन। इसके बाद अपनी सीट पर खड़ी हुई जया ने सभापति से पूछा कि सर आपको आमिताभ का मतलब पता है? मामले को समझते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बदल दीजिए मैं बदलवा दूंगा। इसके बाद सभापति ने कहा कि जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां सबमिट किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। 

आगे  सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन ने कहा कि उन्हें अपनी पति पर गर्व है। ये ऐसी चीज है जो मिट नहीं सकती। इसके बाद जया बच्चन ने कहा कि ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है। ये पहले नहीं था। 

इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार वह फ्रांस गए थे। मैनेजमेंट ने बताया कि हमारे यहां जितनी भी बड़ी वैश्विक हस्तियां आ चुकी हैं उनकी तस्वीर गैलरी में लगी है। सभापति ने बताया कि उन्होंने देखा कि वहां अमिताभ बच्चन की फोटो भी थी। उन्हें काफी गर्व महसूस हुआ।

इस वाकये के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने जब मनोहर लाल खट्टर को बोलने के लिए आमंत्रित किया तो जया बच्चन ने टोका कि उनके नाम में उनकी पत्नी का नाम जोड़ा जाए। माहौल को हल्का करके हुए सभापति ने कहा कि वह खुद कई बार अपने आपको अपनी पत्नी डॉ सुदेश के पति के नाम से संबोधित करते हैं।

Web Title: Video Jaya Bachchan again got angry on being called Jaya 'Amitabh' Bachchan Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे