वीडियो: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद पहली बार आया DGP का बयान, जानें मामले पर सफाई में क्या बोले

By अनुराग आनंद | Published: October 3, 2020 05:52 PM2020-10-03T17:52:26+5:302020-10-03T17:59:26+5:30

हाथरस मामले में यूपी पुलिस के रवैये के खिलाफ देशभर में हो रहे आंदोलन व इस मामले में मीडिया द्वारा सवाल खड़ा किए जाने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे, पांच लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी।  

Video: DGP's statement for the first time after the funeral of Hathras gang-rape victim, said - I can not comment | वीडियो: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद पहली बार आया DGP का बयान, जानें मामले पर सफाई में क्या बोले

उत्तर प्रदेश डीजीपी एच.सी. अवस्थी (एएनआई फोटो)

Highlightsराहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक वाहन में सवार होकर हाथरस जा रहे हैं तथा प्रियंका खुद इस वाहन को चला रही हैं।इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इंस्पेक्टर समेत 7 को निलंबित करने का आदेश दिया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करनी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाथरसगैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद आधी रात जबरन शव के अंतिम संस्कार कराए जाने को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया मौके पर तैनात सभी सरकारी अधिकारी से लगातार सवाल कर रही है कि आखिर किसके आदेश पर जबरन गैंगरेप पीड़िता के शव का आधी रात में अंतिम संस्कार कराया गया।

इस मामले पर अब तक किसी सरकारी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पहली बार उत्तर प्रदेश के डीजीपी का बयान आया है। प्रदेश के पुलिस मुखिया ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। यही नहीं डीजीपी ने इस पूरे मामले में लिए गए हर फैसले के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा दिया है।

मीडिया के सवालों का सामना करते हुए डीजीपी ने सिर्फ इतना कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। जबरन शव के अंतिम संस्कार कराए जाने के मामले पर राज्य के पुलिस मुखिया ने कहा कि इसमें उनका कोई भूमिका नहीं है। सभी निर्णय स्थानीय स्तर पर लिए गए हैं।

हाथरस मामले में एसआईटी कर रही है जांच-

हाथरस गैंगरेप केस की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करनी है।

गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

प्रियंका गांधी व राहुल गांधी को हाथरस जाने की मिली अनुमति-

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस कथित सामूहिक बलात्कार घटना की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं। इस उन्हें पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति मिल गई है। दरअसल, यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे, पांच लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी।  

उन्होंने कहा कि हमारी 3 अधिकारियों की एसआईटी वहां जाएगी। जहां तक परिवार से मिलने की बात है, 5 लोग अगर कहीं भी जाएंगे, कोई भी जाना चाहेगा तो जा सकता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। SIT की पहली रिपोर्ट बीते दिन शाम 4 बजे प्राप्त हुई है। कल दो घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री ने तत्कालीन एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इस्पेक्टर सबको निलंबित करने का आदेश दिया।

Web Title: Video: DGP's statement for the first time after the funeral of Hathras gang-rape victim, said - I can not comment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे