Video: दिल्ली भाजपा ने शराब घोटाले पर जारी किया स्पूफ, सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर किया तीखा व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 26, 2022 10:05 PM2022-09-26T22:05:20+5:302022-09-26T22:18:26+5:30

दिल्ली सरकार को शराब घोटाले पर घेरते हुए प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक स्पूफ वीडियो जारी किया है। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कैरिकेचर के जरिये दिखाया गया है।

Video: Delhi BJP released spoof on liquor scam, satire on CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia | Video: दिल्ली भाजपा ने शराब घोटाले पर जारी किया स्पूफ, सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर किया तीखा व्यंग्य

ट्विटर से साभार

Highlightsदिल्ली भाजपा ने कथित शराब घोटाले को लेकर ट्विटर पर एक स्पूफ वीडियो जारी किया हैजिसमें सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया को गाने की धुन पर गाते-नाचते दिखाया गया हैस्पूफ में दोनों को शराब की बोतलों के बीच दौड़ते हुए कैरिकेचर के रूप में दिखाया गया है

दिल्ली: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नैतिकता का ढोंग करने और अवैध रूप से शराब ठेके बांटने वाले नेता के तौर पर प्रचारित कर रही है। शराब घोटाले पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक स्पूफ वीडियो जारी किया है।

जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक गाने की धुन पर गाते और नाचते हुए दिखाया गया है। स्पूफ में सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया को शराब की बोतलों के बीच दौड़ते हुए और एक साथ गाते हुए कैरिकेचर के रूप में दिखाया गया है।

स्पूफ में सीएम केजरीवाल और सिसोदिया के कैरिकेचर गान गाते हैं, "ठेका, ठेका, ठेका, दिया, दिया दिया... तनाव, तनाव, तनाव, लिया, ... लिया, लिया... हमने दोस्तों को शराब की दुकानें बांट दी हैं और तनाव ले लिया है।"

मालूम हो कि भाजपा ने बीते 15 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा "शराब लाइसेंस के ठेके सौंपने" में कथित भ्रष्टाचार का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था। उस दौरान प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने दावा किया कि गोवा या पंजाब में चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शराब के दिग्गजों द्वारा कुल 100 करोड़ रुपये नकद में दिए गए थे। भाजपा द्वारा प्रसारित स्टिंग का दावा है कि आप की नीति ने छोटे खुदरा विक्रेताओं को मार डाला और बड़े लोगों को ही फलने-फूलने दिया।

Web Title: Video: Delhi BJP released spoof on liquor scam, satire on CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे