Video: अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज की हुई मौत, शव को सड़क किनारे छोड़कर भागा एंबुलेंस ड्राइवर

By स्वाति सिंह | Published: July 7, 2020 03:06 PM2020-07-07T15:06:56+5:302020-07-07T15:06:56+5:30

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल लेकर आए हुए स्वास्थ्यकर्मी शव को गाड़ी से उतारकर अस्पताल के सामने छोड़कर जा रहे हैं।

Video: COVID-19 Patient's Body Dumped Outside Bhopal Hospital | Video: अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज की हुई मौत, शव को सड़क किनारे छोड़कर भागा एंबुलेंस ड्राइवर

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। एंबुलेंस का ड्राइवर शव को वहीं जमीन पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां सोमवार को कोरोना मरीज को दुसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस का ड्राइवर शव को वहीं जमीन पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल लेकर आए हुए स्वास्थ्यकर्मी शव को गाड़ी से उतारकर अस्पताल के सामने छोड़कर जा रहे हैं।

इस मामले में दोनों की अस्पताल ने अपनी-अपनी सफाई दी है। वहीं, NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक नका नाम वाजिद अली था, जिसे किडनी में समस्या के चलते भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्हें सांस संबंधी परेशानियां आने लगीं।

डॉक्टरों को आशंका हुई कि उन्हें न्यूमोनिया हो गया है। सोमवार की शाम उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। कोरोना सामने आने के बाद उन्हें कोविड-19 के लिए निर्धारित किए गए चिरायु अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।  आरोप है कि उनकी मौत होने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर, जिसे उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने ले जाना था, वो शव को वहीं सड़क किनारे जमीन पर छोड़कर भाग गया। 

शव को कूड़ा गाड़ी में रखकर ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना में एक व्यक्ति का शव नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी में लादकर ले जाया गया। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात कर्मचारियों को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम से उतरौला तहसील आया था।तहसील गेट पर अचानक वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति के शव को नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी पर लाद कर कोतवाली ले आई। जिस समय शव को कूड़ा गाड़ी में लादा जा रहा था, उस समय कस्बा चौकी प्रभारी और एक अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

Web Title: Video: COVID-19 Patient's Body Dumped Outside Bhopal Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे