वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की सरेआम पिटाई करने वाले उपजिलाधिकारी को CM योगी ने किया निलंबित

By भाषा | Published: August 21, 2020 01:08 AM2020-08-21T01:08:30+5:302020-08-21T05:33:48+5:30

एक वीडियो में चौधरी किसी महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे एक युवक की तहसील भवन के गेट पर पिटाई कर रहे हैं।

Video: CM Yogi suspended the sub-officer who was thrashing people publicly | वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की सरेआम पिटाई करने वाले उपजिलाधिकारी को CM योगी ने किया निलंबित

वीडियो में वह चौकिया मोड़ स्थित एक दुकान में घुसकर दो युवकों से मारपीट करते हुए और उन्हें सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Highlightsलोगों से अभद्रता और बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी एक उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया। बलिया की बेल्थरा रोड तहसील के उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी के दो वीडियो सामने आए हैं।

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बृहस्पतिवार को मास्क की जांच के अभियान के दौरान लोगों से अभद्रता और बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी एक उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया।

बलिया की बेल्थरा रोड तहसील के उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी के दो वीडियो सामने आए हैं। उनमें वह मास्क चेकिंग के दौरान लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस सिलसिले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौधरी को निलंबित कर दिया है।

उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। एक वीडियो में चौधरी किसी महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे एक युवक की तहसील भवन के गेट पर पिटाई कर रहे हैं।

वहीं दूसरे वीडियो में वह चौकिया मोड़ स्थित एक दुकान में घुसकर दो युवकों से मारपीट करते हुए और उन्हें सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सुरक्षाकर्मी भी युवकों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बलिया के जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

Web Title: Video: CM Yogi suspended the sub-officer who was thrashing people publicly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे