Video: आंध्र प्रदेश में कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग का जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी निलंबित

By स्वाति सिंह | Published: June 27, 2020 10:41 AM2020-06-27T10:41:09+5:302020-06-27T10:45:31+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस वीडियो को ट्वीट कर राज्य सरकार की इस रवैये पर सवाल उठाए हैं।

Video: Andhra Pradesh: Body of old person who died of COVID19 being disposed using proclainer | Video: आंध्र प्रदेश में कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग का जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी निलंबित

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की।

Highlightsकोरोना संक्रमित शवों को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर से ले जाने की घटना सामने आयी है। बुजुर्ग के शव को स्वास्थ्यकर्मी जमीन खुदाई करने वाली जेसीबी से अमानवीय तरीके से उठा कर ले गए।

हैदराबाद: कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के खिलाफ संवेदनहीनता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पलासा इलाके में कोरोना संक्रमित शवों को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर से ले जाने की घटना सामने आयी है। इन घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां एक 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की अपने घर में ही मौत हो गई थी। लेकिन घर वाले शव को उठाने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद बुजुर्ग के शव को जिले के नगरपालिका और स्वास्थ्यकर्मी जमीन खुदाई करने वाली जेसीबी से अमानवीय तरीके से उठा कर ले गए।

इस घटना का वीडियो सामने आते ही लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस वीडियो को ट्वीट कर राज्य सरकार की इस रवैये पर सवाल उठाए हैं।

सरकार ने जिलाधिकारी को भी तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

शव को कूड़ा गाड़ी में रखकर ले गई पुलिस

इससे पहले उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना में एक व्यक्ति का शव नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी में लादकर ले जाया गया। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात कर्मचारियों को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

सूत्रों ने बताया कि सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम से उतरौला तहसील आया था।तहसील गेट पर अचानक वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति के शव को नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी पर लाद कर कोतवाली ले आई। जिस समय शव को कूड़ा गाड़ी में लादा जा रहा था, उस समय कस्बा चौकी प्रभारी और एक अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

Web Title: Video: Andhra Pradesh: Body of old person who died of COVID19 being disposed using proclainer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे