वंदे भारत ट्रेन गुजरात में हुई दुर्घटना की शिकार, पप्पू यादव ने कहा, "लगता है इसमें भी बड़ा घोटाला है?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 29, 2022 02:20 PM2022-10-29T14:20:11+5:302022-10-29T14:23:48+5:30

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ हुई दुर्घटना पर पप्पू यादव ने तीखा तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि वंदेभारत एक्सप्रेस भी किसी बड़े घोटाले की उपज है, जिसके कारण वह बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।

Victim of Vande Bharat train accident in Gujarat, Pappu Yadav said, "Looks like there is a big scam in this too?" | वंदे भारत ट्रेन गुजरात में हुई दुर्घटना की शिकार, पप्पू यादव ने कहा, "लगता है इसमें भी बड़ा घोटाला है?"

वंदे भारत ट्रेन गुजरात में हुई दुर्घटना की शिकार, पप्पू यादव ने कहा, "लगता है इसमें भी बड़ा घोटाला है?"

Highlightsपप्पू यादव ने गुजरात में हुई वंदे भारत ट्रेन हादसे को लेकर सरकार पर साधा निशाना क्या वंदेभारत एक्सप्रेस किसी बड़े घोटाले की उपज है कि वह बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैगुजरात में एक गाय से टकरा टूटकर बिखर गई, इस सरकार के हर काम में घपला घोटाला है

पटना:गुजरात के वलसाड में हुई वंदे भारत ट्रेन हादसे को लेकर लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तीखा तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि क्या वंदेभारत एक्सप्रेस किसी बड़े घोटाले की उपज है कि वह बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। बीते एक महीने में तीसरी बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के हर काम में घोटाला नजर आ रहा है।

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने हादसे के बाद ट्वीट करते हुए कहा, "वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी लगता है एक बड़ा घोटाला है? आज फिर गुजरात में एक गाय से टकरा टूटकर बिखर गई। इस सरकार के हर काम में घपला घोटाला है।"

मालूम हो कि गुजरात के वलसाड में वंदे भारत ट्रेन गाय से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण ट्रेन के इंजन का हिस्सा क्षतिग्रस्त है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इंजन के निचले हिस्से में भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वंदे भारत ट्रेन के साथ यह हादसा सुबह में करीब 8 बजकर 17 मिनट पर हुआ। एक्सीडेंट के बाद वंदे भारत ट्रेन मौके पर करीब 30 मिनट तक रुकी रही। रेलवे अधिकारियों के निरीक्षण के बाद करीब पौने नौ बजे बंदे भारत को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इससे पहले बीते दिनों वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद और आणंद के बीच हादसे का शिकार हुई थी। उस समय भी गाय के कारण ही वंदे भारत ट्रेन क्षतिग्रस्त हुई थी। 6 और  7 अक्टूबर को वंदे भारत लगातार दो दिन दुर्घटना का शिकार हुई थी। 

Web Title: Victim of Vande Bharat train accident in Gujarat, Pappu Yadav said, "Looks like there is a big scam in this too?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे