उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लांच करेंगे संसद टीवी

By भाषा | Published: September 14, 2021 04:54 PM2021-09-14T16:54:01+5:302021-09-14T16:54:01+5:30

Vice President Naidu, Prime Minister Modi, Lok Sabha Speaker Birla to launch Parliament TV on Wednesday | उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लांच करेंगे संसद टीवी

उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लांच करेंगे संसद टीवी

नयी दिल्ली, 14 सितंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी।

पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि ‘‘संसद टीवी’’ की शुरुआत ‘‘अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’’ पर हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था। इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे। इनमें संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज, शासन एवं योजनाओं व नीतियों का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास एवं संस्कृति और समसामयिक मुद्दे व हित व चिंताएं शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President Naidu, Prime Minister Modi, Lok Sabha Speaker Birla to launch Parliament TV on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे