उपराष्ट्रपति ने संविधान दिवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Published: November 26, 2021 10:46 AM2021-11-26T10:46:18+5:302021-11-26T10:46:18+5:30

Vice President greets countrymen on Constitution Day | उपराष्ट्रपति ने संविधान दिवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति ने संविधान दिवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, 26 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संविधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि देश का संविधान सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक परिवर्तन का दस्तावेज है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारा संविधान उन आदर्शों, मूल्यों और मर्यादाओं का दस्तावेज है जो सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करते हैं। यह सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक परिवर्तन का दस्तावेज है।’’

ज्ञात हो कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी। भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President greets countrymen on Constitution Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे