Vice President Elections 2022: उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार धनखड़ ने चुनाव से पहले किया ये काम, जानिए क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2022 05:06 PM2022-07-27T17:06:31+5:302022-07-27T17:08:08+5:30

Vice President Elections 2022: सुप्रीम कोर्ट के संबंधित रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि धनखड़ का नाम (चेंबर आवंटित करने की) प्रक्रिया से हटा दिया जाए।

Vice President Elections 2022 Jagdeep Dhankhar candidate withdrew application allotment chambers in Supreme Court premises | Vice President Elections 2022: उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार धनखड़ ने चुनाव से पहले किया ये काम, जानिए क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने यह जानकारी दी।

Highlightsजरूरतमंद अन्य वकीलों को उक्त चेंबर आवंटित किया जा सके।जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल हैं। निर्वाचन मंडल (लोकसभा और राज्यसभा सदस्य) में राजग का प्रचंड बहुमत है।

नई दिल्लीः केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उच्चतम न्यायालय परिसर में चेंबर आवंटित करने की अर्जी वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने यह जानकारी दी।

न्यायालय के संबंधित रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि धनखड़ का नाम (चेंबर आवंटित करने की) प्रक्रिया से हटा दिया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘ बार के हित पर गौर करते हुए जगदीप धनखड़ ने स्वेच्छा से चेंबर आवंटित करने की प्रक्रिया से हटने की जानकारी दी है ताकि जरूरतमंद अन्य वकीलों को उक्त चेंबर आवंटित किया जा सके।’’

सिंह ने कहा कि वकीलों को चेंबर आवंटित करने के लिए जिस सूची पर विचार किया जा रहा है उसपर फिर से काम करना चाहिए। धनखड़, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल हैं और मौजूदा समय में राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उनका जीतना तय माना जा रहा है क्योंकि निर्वाचन मंडल (लोकसभा और राज्यसभा सदस्य) में राजग का प्रचंड बहुमत है।

उच्चतम न्यायालय में चेंबर का आवंटन विवादास्पद मुद्दा बन गया है क्योंकि वकीलों ने एक ही चेंबर को दो वकीलों को आवंटित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। उच्चतम न्यायालय में सोमवार को जब यह मामला आया तो न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ ने अपने पुराने अनुभव को साझा किया कि मुंबई में जब वह अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल थे, तब वह 120 वर्ग फुट के चेंबर से कार्य करते थे। 

Web Title: Vice President Elections 2022 Jagdeep Dhankhar candidate withdrew application allotment chambers in Supreme Court premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे