उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: June 29, 2022 04:27 PM2022-06-29T16:27:04+5:302022-06-29T16:46:09+5:30

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर चुनाव की जरूरत पड़ी तो इसके लिए वोटिंग 6 अगस्त को होगी। वोटों की गिनती भी इसी दिन की जाएगी।

Vice President Election To Be Held On August 6 | उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान, जानें पूरी डिटेल

उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होंगे चुनाव

Highlightsभारत के अगले उपराष्ट्रपति के लिए 6 अगस्त को चुनाव, निर्वाचन आयोग ने किया तारीख का ऐलान। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जुलाई है।चुनाव की जरूरत पड़ी तो वोट 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम बजे तक किए जा सकेंगे।

नई दिल्ली: भारत के अगले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होंगे। निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा बुधवार को की। चुनाव के ठीक बात वोटों की गिनती भी इसी दिन होगी। चुनाव आयोग ने बताया है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जुलाई है। फिलहाल वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति हैं, जिनका कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में भी कार्य करते हैं।


चुनाव आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। इसके बाद जरूरत पड़ी तो वोट 6 अगस्त को डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम बजे तक किए जा सकेंगे।

बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालते हैं। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त, 2022 को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, वर्तमान उपराष्ट्रपति के पद की अवधि की समाप्ति से पहले चुनाव पूरा करना आवश्यक है।'

Web Title: Vice President Election To Be Held On August 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे