वयोवृद्ध अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ‘इंडियन पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर ’ पुरस्कार के लिए चुने गये

By भाषा | Published: January 17, 2021 12:56 AM2021-01-17T00:56:42+5:302021-01-17T00:56:42+5:30

Veteran actor Vishwajit Chatterjee selected for 'Indian Personality of the Year' award | वयोवृद्ध अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ‘इंडियन पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर ’ पुरस्कार के लिए चुने गये

वयोवृद्ध अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ‘इंडियन पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर ’ पुरस्कार के लिए चुने गये

पणजी, 16 जनवरी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अभिनेता-फिल्मकार विश्वजीत चटर्जी के ‘इंडियन पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर ’ पुरस्कार के लिए चुने जाने की शनिवार को घोषणा की।

चौरासी वर्षीय अभिनेता ‘बीस साल बाद’, ‘नाईट इन लंदन’ और ‘अप्रैल फूल’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

जावडेकर ने 51 वें ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (आईएफएफआई) के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि चटर्जी को इस साल मार्च में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।

यह सम्मान सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।

सन 1975 में उन्होंने ‘कहते हैं मुझको राजा’ फिल्म का निर्देशन एवं निर्माण किया जिसमें वह धमेंद्र, हेमामालिनी और रेखा के साथ नजर आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Veteran actor Vishwajit Chatterjee selected for 'Indian Personality of the Year' award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे