सीएम उद्धव की सरकारी बैठक में पहुंचे पत्नी रश्मि के भतीजे वरुण, भाजपा ने कहा- ‘वैकल्पिक शक्ति केंद्र’ का उदय, अधिकारी नाखुश

By भाषा | Published: December 4, 2019 07:12 PM2019-12-04T19:12:20+5:302019-12-04T19:24:32+5:30

सरदेसाई के अलावा मुख्यमंत्री ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी सोमवार को राज्य सचिवालय में आयोजित उक्त बैठक में मौजूद थे। आदित्य ठाकरे मुम्बई के वर्ली से शिवसेना के विधायक होने के साथ ही युवा सेना के प्रमुख भी हैं।

Varun, nephew of wife Rashmi, reached CM Uddhav's official meeting, BJP said - rise of 'alternative power center', officer unhappy | सीएम उद्धव की सरकारी बैठक में पहुंचे पत्नी रश्मि के भतीजे वरुण, भाजपा ने कहा- ‘वैकल्पिक शक्ति केंद्र’ का उदय, अधिकारी नाखुश

कुछ तस्वीरों में सरदेसाई दो दिन पहले मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए दिखे थे।

Highlightsठाकरे के रिश्तेदार के आधिकारिक बैठक में उपस्थिति को लेकर विवाद, भाजपा ने आलोचना की।युवा सेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की युवा शाखा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके रिश्तेदार एवं शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई की उपस्थिति को लेकर बुधवार को विवाद उत्पन्न हो गया।

भाजपा ने इसे ‘‘वैकल्पिक शक्ति केंद्र’’ का उदय बताया। सरदेसाई के अलावा मुख्यमंत्री ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी सोमवार को राज्य सचिवालय में आयोजित उक्त बैठक में मौजूद थे। आदित्य ठाकरे मुम्बई के वर्ली से शिवसेना के विधायक होने के साथ ही युवा सेना के प्रमुख भी हैं।

युवा सेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की युवा शाखा है। कुछ तस्वीरों में सरदेसाई दो दिन पहले मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए दिखे थे। वरुण सरदेसाई मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा एक वैकल्पिक शक्ति केंद्र बनाया जा रहा है। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि यह नयी सरकार द्वारा स्थापित की जा रही गलत परंपरा है।

भंडारी ने कहा, ‘‘यह सरकार के कामकाज की गोपनीयता का भी उल्लंघन है।’’ राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ठाकरे सरकार ‘‘पूरी तरह से एक नयी सरकार है जिसे कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है।’’

मलिक की पार्टी राकांपा ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में एक सहयोगी है। मलिक ने हालांकि यह भी कहा कि घटना की ‘‘कोई पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।’’ इससे पहले सरदेसाई ने बैठक में अपनी उपस्थिति को कमतर करने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि आधिकारिक बैठकों में किसे उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह पर्यटन के विकास संबंधी बैठक थी और जो चर्चा हुई वह पहले से ही सार्वजनिक है। बैठक गृह विभाग को लेकर संवेदनशील जानकारी से संबंधित नहीं थी।’’

सरदेसाई ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस भी आधिकारिक बैठकों में शामिल हुई थीं जब भाजपा नेता शीर्ष पद पर थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य के पर्यटन विभाग को बैंकॉक स्थित ‘ओशन वर्ल्ड’ की तर्ज पर मुंबई में एक बहु-स्तरीय ‘एक्वेरियम’ विकसित करने के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने का आदेश दिया था।

‘ओशन वर्ल्ड’ थाईलैंड में एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। ठाकरे का यह आदेश यहां महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आया। मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रमुख पर्यटन परियोजनाओं के साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। 

Web Title: Varun, nephew of wife Rashmi, reached CM Uddhav's official meeting, BJP said - rise of 'alternative power center', officer unhappy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे