वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, काल भैरव की आरती करते वीडियो आया सामने
By अनिल शर्मा | Published: March 18, 2023 10:02 AM2023-03-18T10:02:46+5:302023-03-18T10:23:48+5:30
शुक्रवार कई परियोजनाओं का जायजा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, काल भैरव की आरती करते वीडियो आया सामने
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। शुक्रवार कई परियोजनाओं का जायजा लेने के बाद शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। वह काल भैरव मंदिर भी पहुंचे जहां उन्होंने आरती की। बाबा विश्वनाथ की पूजा करते यूपी सीएम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं काल भैरव की आरती करते उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया। इसके बाद दुग्धाभिषेक किया। वहीं काल भैरव मंदिर में उन्होंने सुबहर की आरती की। देखें वीडियो
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काल भैरव विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/7TFLTnfBXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2023
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। योगी की ये यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे से पहले तैयारियों को लेकर है। शुक्रवार को वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने इंटीग्रेटेड पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया वहीं, अफसरों के साथ वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काल भैरव विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/Ei4PmGP8E9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2023
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से वह करखियांव स्थित मंडी परिषद के द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। 15 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का कार्य होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। लखनऊ में शुक्रवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार वाराणसी के एक होटल में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में शामिल हुए।