वैलेंटाइन डे के दिन पति ने बीमार पत्नी को गिफ्ट किया एक किडनी, बोले- 'इसे मेरा प्यार समझें या मेरा कर्तव्य'

By अनुराग आनंद | Published: February 14, 2021 10:59 AM2021-02-14T10:59:33+5:302021-02-14T11:04:49+5:30

महिला रिताबेन पटेल पिछले तीन सालों से ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। अब वैलेंनटाइन डे के दिन महिला के पति ने अपनी पत्नी को अनमोल गिफ्ट दिया है।

Valentine's Day special: Ahmedabad man gifts his ailing wife a kidney | वैलेंटाइन डे के दिन पति ने बीमार पत्नी को गिफ्ट किया एक किडनी, बोले- 'इसे मेरा प्यार समझें या मेरा कर्तव्य'

वैलेंनटाइन पर पति ने पत्नी को गिफ्ट किया अपना एक किडनी (फाइल फोटो)

Highlightsमहिला को बाकी बचे जीवन भर अब सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराने को कहा गया है।अपनी पत्नी को इतने दर्द में देखने के बाद पति से रहा नहीं गया और उसने पत्नी को एक किडनी देने का फैसला किया है।

अहमदाबाद: 14 फरवरी को देश और दुनिया में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। आज प्रेमी व प्रमिका एक दूसरे को उपहार, मिठाई इत्यादि गिफ्ट कर जताने का प्रयास करते हैं कि उनके दिल व दिमाग में अपने प्रेम या पार्टनर के लिए कितना स्नेह है।

विनोदभाई पटेल नाम के एक व्यक्ति ने इस खूबसूरत मौके को अपने जीवन भर के लिए यादगार बनाने के उद्धेश्य से अपनी पत्नी व पार्टनर को एक अनमोल गिफ्ट करने का फैसला किया है।

दरअसल, शख्स ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी बीमार पत्नी व प्रेमिका को अपना एक किडनी गिफ्ट के तौर पर देने का फैसला किया है ताकि वह कुछ वक्त और अपने पति के साथ जीवन जी सके।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पिछले तीन सालों से शख्स की पत्नी रिताबेन पटेल ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एक महीने पहले ही महिला का डायलिसिस किया गया था।

इसके बाद दोनों में से किसी किडनी के सही से काम नहीं करने पर डॉक्टर ने महिला को बाकी बचे जीवन भर अब सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराने के लिए कहा है। अपनी पत्नी को इतने दर्द में देखने के बाद पति से रहा नहीं गया और उसने अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपना एक किडनी दान करने का फैसला किया है।

महिला के पति बोले- पत्नी जीवन के सभी परिस्थितियों में मेरे साथ खड़ी रही, अब मेरी बारी-

मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि शादी के बाद से अबतक मेरी पत्नी जीवन के सभी परिस्थितियों में मेरे साथ खड़ी रही। फिर, इस समस्या से मैं उसे अकेले कैसे लड़ने दे सकता था? इसलिए, मैंने उसे अपना एक किडनी दान करने का फैसला किया है।

इसके आगे पति ने कहा कि इसे मेरा प्यार या कर्तव्य समझें। उन्होंने पत्नी के बारे में कहा कि वह मेरे परिवार की सबसे प्यारी और सबों को देखभाल करने वाली सदस्य है। 

शहर के एक निजी अस्पताल में की गई सर्जरी, आज दंपति की 23वीं शादी की सालगिरह भी-

इंटरनेट पर यह खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर इस बात का जिक्र किया कि वे पति व पत्नी के प्यार के इस किस्से को सुनने के बाद क्या महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे 'सच्चे प्यार' का सही उदाहरण बताया। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह एक सच्चे वेलेंटाइन है।

एक अन्य यूजर्स ने कहा, "वैलेंटाइन डे पर महान बलिदान। अपनी पत्नी को उपहार। आपको सलाम।" कई अन्य लोगों ने महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दरअसल, इस जोड़े ने साबित कर दिया है कि प्यार का मतलब केवल मंहगे उपहारों से किसी को खुश करना नहीं है। 

Web Title: Valentine's Day special: Ahmedabad man gifts his ailing wife a kidney

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे