राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण शनिवार से, सभी तैयारियां पूरी

By भाषा | Published: January 15, 2021 07:29 PM2021-01-15T19:29:05+5:302021-01-15T19:29:05+5:30

Vaccination of Kovid-19 in Rajasthan from Saturday, all preparations completed | राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण शनिवार से, सभी तैयारियां पूरी

राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण शनिवार से, सभी तैयारियां पूरी

जयपुर, 15 जनवरी राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों के टीकाकरण केंद्रों के लिए टीके पहुंच चुके हैं।

राजस्थान में पहला टीका जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी को लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने आवास से टीकाकरण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में 161 स्थलों के अतिरिक्त जयपुर जिले के छह स्थलों पर भी टीकाकरण होगा। इनमें से ज्यादातर स्थानों पर टीके की खेप पहुंच चुकी है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 13 जनवरी तक राजस्थान को टीके की दो कंपनियों से करीब 5 लाख 63 हजार खुराक प्राप्त हुए हैं, जिसमें कोविशील्‍ड के 4,43,000 और कोवैक्सीन के 20,000 खुराक शामिल हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन सॉफ्टवेयर में राज्य के छह लाख से अधिक लाभार्थियों का डेटा 14 जनवरी 2020 की शाम तक अपलोड किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of Kovid-19 in Rajasthan from Saturday, all preparations completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे