झारखंड में सोमवार को 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण, एईएफआई के आठ मामले

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:53 PM2021-01-19T13:53:00+5:302021-01-19T13:53:00+5:30

Vaccination of 2964 health workers on Monday in Jharkhand, eight cases of AEFI | झारखंड में सोमवार को 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण, एईएफआई के आठ मामले

झारखंड में सोमवार को 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण, एईएफआई के आठ मामले

रांची, 19 जनवरी झारखंड में सोमवार को कुल 48 केन्द्रों पर कुल 2964 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘कोवीशील्ड’ टीके का पहला टीका लगाया गया। राज्य भर से इसकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के आठ मामले सामने आये लेकिन उनमें कोई भी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं हुई।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के राष्ट्रीय अभियान के दूसरे दिन सोमवार को राज्य में कुल 48 केन्द्रों पर 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। आठ स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के बाद की प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के लक्षण दिखे लेकिन किसी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं हुई।

इससे पहले, देशव्यापी टीकाकरण के पहले दिन शनिवार को राज्य में कुल 3200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था और एक भी मामले में कोई परेशानी नहीं सामने आयी थी।

सोमवार को राज्य की राजधानी रांची में रिम्स में भी टीकाकरण का प्रारंभ किया गया लेकिन इसके बदले खूंटी में एक केन्द्र पर टीकाकरण बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सभी केन्द्रों पर सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना था लेकिन 4800 की बजाय 2964 कर्मी ही टीकाकरण के लिए पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सर्वाधिक 185 का टीकाकरण रांची में किया गया, दूसरे स्थान पर कोडरमा में 150 जबकि बोकारो और हजारीबाग में 140-140 स्वास्थ्यकर्मियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।

राज्य में फिलहाल सप्ताह में चार दिन ही टीकाकरण की केन्द्र सरकार ने अनुमति दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of 2964 health workers on Monday in Jharkhand, eight cases of AEFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे