उत्तराखंड: जान पर खेलकर भारी बर्फबारी में फंसे बुजुर्ग श्रद्धालु को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया, रेस्क्यू का दुर्लभ वीडियो आया सामने
By आजाद खान | Published: May 27, 2023 12:52 PM2023-05-27T12:52:40+5:302023-05-27T13:18:45+5:30
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम को यह खबर मिली थी कि श्रीकेदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक श्रद्धालु भारी बर्फबारी में फंस गया है। ऐसे में टीम ने अपनी जान पर खेलकर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

फोटो सोर्स: ANI
देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी में फंसे एक श्रद्धालु को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाए जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसडीआरएफ की टीम को एक श्रद्धालु को बर्फ की चादर पर से खींचते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी हुई थी जिसमें एसडीआरएफ की टीम को एक श्रद्धालु के फंसे होने की खबर मिली थी।
ऐसे में मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग श्रद्धालु को वहां से निकाला और सुरक्षित स्थान पहुंचाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एसडीआरएफ की टीम को बुजुर्ग को सुरक्षित स्थान ले जाते हुए देखा जा सकता है।
क्या दिखा वीडियो में
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि एसडीआरएफ की टीम एक बुजुर्ग श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान ले जा रहे है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम को श्रीकेदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक श्रद्धालु के फंसे होने की खबर मिली थी। ऐसे में सूचना के आधार पर टीम तत्काल से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी और करीब चार किलोमीटर चलने के बाद वे उक्त श्रद्धालु तक पहुंच पाए थे।
#WATCH उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी में फंसे एक श्रद्धालू को SDRF ने बचाया। (वीडियो सोर्स: SDRF)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
(26.05) pic.twitter.com/XFqb47wzVG
श्रद्धालु को सुरक्षित लाया गया केदारनाथ
जानकारी के अनुसार, टीम ने रद्धालु का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित केदारनाथ लाया गया। ऐसे में उसकी हालत को देख उसे तत्काल रूप से विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि थोड़ी भी अगर देरी होती तो इससे श्रद्धालु की जान पर असर पड़ सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धालु की पहचान सचिन गुप्ता के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के वृंदावन का रहने वाला है। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी जान बचाने के लिए श्रद्धालु ने टीम का आभार भी व्यक्त किया है।