ओमीक्रोन के खतरे को लेकर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू आज से लागू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

By रुस्तम राणा | Published: December 27, 2021 08:04 PM2021-12-27T20:04:29+5:302021-12-27T20:04:29+5:30

कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के नियंत्रण हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज से नाइट कर्फ़्यू लागू किया गया है। नाइट कर्फ़्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और जरूरी कार्यों के लिए आवागमन की छूट मिलेगी

uttarakhand night curfew imposed from 11 pm to 5am tonight | ओमीक्रोन के खतरे को लेकर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू आज से लागू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए राज्य सरकार ने आज रात्रि से अगले आदेश तक के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया।

Highlightsअब तक राज्य में ओमीक्रोन का एक मामला सामना आया हैदेहरादून में स्कॉटलैंड से लौटी 23 वर्षीया महिला ओमीक्रोन से संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए राज्य सरकार ने आज रात्रि से अगले आदेश तक के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और जरूरी कार्यों के लिए आने जाने की छूट मिलेगी।  

इस संबंध में सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया "कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के नियंत्रण हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज से नाइट कर्फ़्यू लागू किया गया है। नाइट कर्फ़्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और जरूरी कार्यों के लिए आवागमन की छूट मिलेगी।"

आपको बता दें कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन का अभी तक एक मामला सूबे की राजधानी  में सामने आया है। स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

जानकारी के अनुसार, महिला को होम-क्वारंटीन में रखा गया है जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है। उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। उसके माता-पिता के नमूने भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

इससे पहले अन्य राज्यों में ओमीक्रोन पर नियंत्रण पाने और इसके खतरे से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू को लागू किया गया है। ओमीक्रोन के केस देश में तेजी से रोजाना बढ़ रहे हैं। अब तक देश के 19 राज्यों में इसके 600 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर यानी आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 578 ओमिक्रोन को मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 151 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।

Web Title: uttarakhand night curfew imposed from 11 pm to 5am tonight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे