Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा स्थगित, ऑरेंज एलर्ट जारी, लगातार हो रही है बारिश

By रुस्तम राणा | Published: May 23, 2022 06:02 PM2022-05-23T18:02:26+5:302022-05-23T22:17:12+5:30

रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार ने यात्रा के स्थगित होने को लेकर बताया कि ऑरेंज अलर्ट और सुबह से लगातार बारिश के बाद, हमने भक्तों को पैदल रोक दिया है और उनसे अपने होटलों में लौटने का आग्रह कर रहे हैं।

Uttarakhand Kedarnath Yatra halted amid orange alert | Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा स्थगित, ऑरेंज एलर्ट जारी, लगातार हो रही है बारिश

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा स्थगित, ऑरेंज एलर्ट जारी, लगातार हो रही है बारिश

Highlightsरुद्रप्रयाग प्रशासन के द्वारा यात्रियों को लौटने के लिए कहा गयामौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवा भी रोक दी गई हैलगातार बारिश से यात्रियों को हो रही है परेशानी

देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है। प्रशासन के द्वारा यात्रियों को वापस लौटने का आग्रह किया गया है। रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार ने यात्रा के स्थगित होने को लेकर बताया कि ऑरेंज अलर्ट और सुबह से लगातार बारिश के बाद, हमने भक्तों को पैदल रोक दिया है और उनसे अपने होटलों में लौटने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से कहा है कि वे अभी के लिए मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवा भी रोक दी गई है। प्रमोद कुमार ने बताया कि कल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। हमने गुप्तकाशी से करीब 5,000 लोगों को रोका है। हेली सेवाएं भी फिलहाल बंद हैं।

रविवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी के बाद इलाके में काफी ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ मंदिर के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गई है। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है। गौरतलब है कि दो साल के बाद चार धामों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खोले गए हैं। ये यात्रा अगले 6 महीनों तक जारी रहेगी।

अग्रिम आदेश तक यह यात्रा रोकी गई है। बहरहाल केदारनाथ यात्रा उत्तराखंड चारधाम यात्रा का एक हिस्सा है और इस बार चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने उत्तराखंड सरकार के हाथ पांव फुला दिए हैं। कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 60 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 60 श्रद्धालुओं की मौत चारधाम यात्रा के दौरान हो गई है।

Web Title: Uttarakhand Kedarnath Yatra halted amid orange alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे