लाइव न्यूज़ :

Uttarakhand Government: उप्र के विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की जमीन जब्त?, 17 साल पहले आनंद बल्लभ से खरीदी थी कृषि भूमि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2024 2:57 PM

Uttarakhand Government: उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम, 1950 की धारा 167 के तहत जमीन जब्त करने की औपचारिकताएं शुक्रवार को पूरी कीं।

Open in App
ठळक मुद्देभूमि को खरीदे जाने के दो साल के भीतर स्वीकृत उद्देश्य के लिए उसका उपयोग किया जाना आवश्यक है। ऐसा माना जाता है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह अब अलग-अलग रह रहे हैं।विधायक ने अपनी पत्नी के नाम पर आनंद बल्लभ नामक स्थानीय निवासी से खरीदी थी।

Uttarakhand Government: उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी के नाम पर पंजीकृत आधे हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जब्त कर ली है क्योंकि जिस उद्देश्य से यह जमीन ली गई थी उसके लिए जमीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कैंची धाम के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में पटवारी (राजस्व अधिकारी) रवि पांडे ने जेडएएलआर (संशोधन) अधिनियम की धारा 154 (4) (3) (बी) का उल्लंघन करने के लिए उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम, 1950 की धारा 167 के तहत जमीन जब्त करने की औपचारिकताएं शुक्रवार को पूरी कीं।

अधिकारी ने बताया कि जेडएएलआर (संशोधन) अधिनियम की धारा 154 (4) (3) (बी) के तहत भूमि को खरीदे जाने के दो साल के भीतर स्वीकृत उद्देश्य के लिए उसका उपयोग किया जाना आवश्यक है। पंत ने बताया, ‘‘लंबे समय से इस जमीन पर किसी भी तरह का खेती या किसानी से जुड़ा कोई काम नहीं हो रहा था।’’ ऐसा माना जाता है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह अब अलग-अलग रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में स्थित सिल्टोना गांव में 27.5 नाली (जो आधे हेक्टेयर से अधिक है) जमीन 17 साल पहले विधायक ने अपनी पत्नी के नाम पर आनंद बल्लभ नामक स्थानीय निवासी से खरीदी थी। एक नाली भूमि लगभग 2,500 वर्ग फुट के बराबर होती है।

राजस्व विभाग द्वारा भूमि जब्त करने की कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद भानवी सिंह ने आयुक्त की अदालत और राजस्व बोर्ड में कार्रवाई की वैधता को चुनौती दी लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी जमीन जब्त कर ली। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में भूमि के लिए लाए जाने वाले सख्त कानून के अनुरूप ही यह जमीन जब्त की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया था कि राज्य में जल्द ही सख्त भूमि कानून लाए जाएंगे ताकि लोगों को असीमित भूमि खरीदने से रोका जा सके और राज्य में ‘भूमि बैंक’ तैयार किए जा सकें। उन्होंने बताया था कि संभवतः अगले विधानसभा सत्र तक भूमि कानून लाए जाने की संभावना है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि खरीददारों द्वारा खरीद के समय बताए गए उद्देश्य के लिए जिस भूमि का उपयोग नहीं किया जा रहा है उसे राज्य सरकार वापस ले लेगी। उन्होंने बताया था कि ऐसी जमीनों की सूची तैयार की जा रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाल ही में कुमाऊं के दौरे के दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री के इस फैसले के बारे में जानकारी दी थी और उनसे कहा था कि वे अपने क्षेत्रों में उन भूमि सौंदों पर ध्यान दें जिसका उपयोग खरीद के समय बताए गए उद्देश्य के लिए नहीं किया जा रहा है।

मुख्य सचिव द्वारा क्षेत्र का दौरे किए जाने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद राजा भैया के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। रघुराज प्रताप सिंह को जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के विधायक के तौर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंडा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले एक मजबूत नेता के रूप में जाना जाता है।

टॅग्स :राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह)उत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठWATCH Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी में जमघट शुरू?, गाजे-बाजे के साथ तेरह अखाड़ों में सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों ने प्रवेश किया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेहाथरसः 15 वर्षीय लड़के के पेट से घड़ी की बैटरी, ब्लेड, नाखून समेत 56 वस्तुएं निकलीं?, सर्जरी के 1 दिन के बाद मौत!

पूजा पाठKedarnath-Yamunotri-Gangotri Kapat closed 2024: केदारनाथ, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री कपाट बंद?, जानें बदरीनाथ धाम कपाट कब होंगे बंद

भारतVande Bharat Train: कमालपुर स्टेशन पार किया, बाहर से पत्थर फेंके, मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया?, सांसद चंद्रशेखर आजाद का दावा, पढ़िए एक्स पर क्या लिखा...

भारतयूपी उपचुनाव: मीरापुर सीट पर योगी और जयंत की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में

भारत अधिक खबरें

भारतNawab Malik: सितंबर में दुर्घटना में हुए थे घायल?, एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मौत, एक्स पर लिखा-मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित

भारतMaharashtra Chunav 2024: एमवीए सत्ता में आई तो नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार से समर्थन वापस लेंगे?, जितेंद्र आव्हाड का दावा

भारतसपा ने महाराष्ट्र के बाद झारखंड में उतारे 21 प्रत्याशी, गठबंधन के तहत नहीं मिली हिस्सेदारी, अब अकेले लड़ेंगे चुनाव

भारतBengaluru: कंज्यूमर कोर्ट ने एक व्यक्ति के लिए संभावित दुल्हन खोजने में विफल रहने पर मैट्रिमोनी पोर्टल पर लगाया 60,000 रुपये का जुर्माना

भारतJammu and Kashmir: श्रीनगर में भीड़ भरी रविवार बाजार में हुआ ग्रेनेड अटैक, 12 घायल