उत्तराखंड: जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसा हाथी

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:41 PM2021-09-15T20:41:25+5:302021-09-15T20:41:25+5:30

Uttarakhand: Elephant enters Jolly Grant airport | उत्तराखंड: जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसा हाथी

उत्तराखंड: जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसा हाथी

ऋषिकेश, 15 सितंबर एक जंगली हाथी बुधवार तड़के यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुस गया और हवाई पट्टी तक जा पहुंचा।

हवाई अड्डे की चारदीवारी तोड़कर तड़के टर्मिनल बिल्डिंग के पास पहुंचे हाथी पर जब सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ी तो वहां मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी।

देहरादून वन प्रभाग के थानो रेंज के अधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे चलाकर हाथी को हवाई अड्डे से बाहर निकाला।

हवाई अड्डे से निकलकर हाथी पास के एक गांव में जा घुसा और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथी एक बार फिर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर वहां घुस गया। इस बार हाथी को बाहर निकालने में वन विभाग के पसीने छूट गए और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे हवाई अड्डे से बाहर निकाला जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Elephant enters Jolly Grant airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे