Lockdown in Uttarakhand: उत्तराखंड में रोज बढ़ रहे कोरोना केस, हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2020 06:40 PM2020-07-17T18:40:16+5:302020-07-17T18:48:02+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी इस हफ्ते के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। आवश्यकता पड़ी तो इसे आगे भी लागू रखा जा सकता है।इसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat lockdown Saturdays and Sundays in the state Guidelines for the same to be issued soon | Lockdown in Uttarakhand: उत्तराखंड में रोज बढ़ रहे कोरोना केस, हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन का ऐलान

फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है लेकिन जरूरत के अनुसार इसे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

Highlightsमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ़ गए।आढ़त बाजार के व्यापारियों ने भी आज से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है।कोविड—19 की पुष्टि के बाद करीब आधे बाजार को सील कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया गया।

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दो दिन, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने की घोषणा शुक्रवार को की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ़ गए। इसके लिए एक ही समाधान है कि अंतर बनाया जाए और संक्रमण के सायकल को तोड़ा जाए। व्यापारियों की भी मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाए और हालात भी यही कह रहे हैं। इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है।'’

उन्होंने कहा कि कोविड—19 के मामलों में कमी लाने के लिए सभी जगहों को संक्रमण मुक्त करना जरूरी है और शनिवार और रविवार के लॉकडाउन से इसके लिए समय मिलेगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है लेकिन जरूरत के अनुसार इसे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रदेश में स्थिति को लेकर अधिकारी रोज बैठकें कर रहे हैं और वह स्वयं भी साप्ताहिक तौर पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी हालात के अनुरूप फैसले लिए जाएंगे। उधर, देहरादून के व्यस्ततम और प्रमुख बाजार पल्टन बाजार में जूते की एक दुकान के सेल्समैन में कोविड—19 की पुष्टि के बाद करीब आधे बाजार को सील कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया गया।

देहरादून के एक और प्रमुख बाजार, आढ़त बाजार के व्यापारियों ने भी आज से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 11 जुलाई को 45 मामले आए थे, जबकि 12 जुलाई को 120, 13 जुलाई को 71, 14 जुलाई को 78, 15 जुलाई को 104 और कल बृहस्पतिवार को मरीजों की संख्या एक दिन में रिकार्ड 199 तक पहुंच गयी। 

Web Title: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat lockdown Saturdays and Sundays in the state Guidelines for the same to be issued soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे