उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित कई मंत्री हुए सेल्फ क्वारंटाइन, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2020 09:07 AM2020-06-01T09:07:41+5:302020-06-01T09:07:41+5:30

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रविवार (31 मई) को 158 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कुल आंकडा 907 पर पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या 102 हो गई है।

uttarakhand cm trivendra singh rawat and other ministers under home quarantine | उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित कई मंत्री हुए सेल्फ क्वारंटाइन, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

Trivendra Singh Rawat (File Photo)

Highlights29 मई को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में मु्ख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों के साथ सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे। रविवार (31 मई) से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकारी आवास में सेल्फ क्वारंटाइन पर है।

नई दिल्ली:  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य मंत्री सेल्फ क्वारंटाइन चले गए हैं। रविवार (31 मई) से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकारी आवास में सेल्फ क्वारंटाइन पर है। कैबिनेट मंत्री सतपाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके परिवार और कर्मी के सदस्यों समेत 22 व्यक्तियों की रविवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से हड़कंप मच गया है।

सतपाल महाराज 29 मई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल सिंह महाराज का इलाज ऋषिकेश के एम्स में चल रहा है, उनके साथ परिवार के 5 अन्य सदस्य भी अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं। 

महाराज की पत्नी अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद महाराज तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी। 

29 मई को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में मु्ख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों के साथ सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे। वहीं रविवार (31 मई) को मंत्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, ये सभी लोग अब होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 907 पहुंच गया है

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रविवार (31 मई) को 158 नए मरीज जुड़ गए और पीड़ितों का कुल आंकड़ा 907 पर पहुंच गया । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, सर्वाधिक 49 नए मरीज देहरादून में सामने आए हैं जबकि नैनीताल में 31,उधम सिंह नगर में 20, अल्मोडा में 18, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में सात, पौडी गढवाल में छह , चंपावत में चार, टिहरी में तीन, चमोली में दो और रूद्रप्रयाग में एक नया मरीज है।

बुलेटिन के अनुसार, पांच कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। तीन मरीज राज्य से बाहर चले गये हैं । रविवार को सामने आए ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा कर प्रदेश में आए हैं । इस बीच, प्रदेश सरकार ने रविवार को जिलों से प्राप्त मरीजों के आंकडों के अनुसार 13 में से 11 जिलों को ओरेंज जोन में रखा है जबकि नैनीताल जिले को रेड जोन में जबकि उधमसिंह नगर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है। 

Web Title: uttarakhand cm trivendra singh rawat and other ministers under home quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे