उत्तराखंड: लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर जान गवाने वाले कांस्टेबल की पत्नी को मुख्यमंत्री ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक

By अनुराग आनंद | Published: May 23, 2020 03:34 PM2020-05-23T15:34:31+5:302020-05-23T15:39:25+5:30

साथ ही राज्य के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने DIG देहरादून को निर्देश दिया कि कांस्टेबल की पत्नी को पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से की जाए।

Uttarakhand: Chief Minister handed over check of Rs 10 lakh to constable who died on duty during lockdown | उत्तराखंड: लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर जान गवाने वाले कांस्टेबल की पत्नी को मुख्यमंत्री ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (photo- Ani)

Highlightsउत्तराखंड में शनिवार की सुबह कोरोना के लिहाज से बहुत ही ज्यादा दुखद रहा।प्रदेशभर में आज (शनिवार) रिकॉर्ड 20 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है।

देहरादून: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्र सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 4 की घोषणा 31 मई तक के लिए किया है। उत्तरखंड में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले एक कॉस्टेबल ने अपनी जान गवा दी। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांस्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।

कांस्टेबल संजय गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर 5 मई को जान गवा दी। इसके साथ ही राज्य के CM ने DIG देहरादून को निर्देश दिया कि कांस्टेबल की पत्नी को पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से की जाए।

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार की सुबह कोरोना के लिहाज से बहुत ही ज्यादा दुखद रहा। प्रदेशभर में आज रिकॉर्ड 20 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। सभी संक्रमित प्रवासी हैं और बाहरी राज्य से प्रदेश में आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, चम्पावत जिले में सात, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में तीन-तीन, देहरादून,नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में दो-दो और हरिद्वार में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस मिला है। 

प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में एक ही दिन में रिकॉर्ड 20 मरीजों के मिलने के बाद अब प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 153 से बढ़कर 173 हो गई है। 

एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी हरकत में आ गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है। संक्रमितों की पहचान कर अब संदिग्धों को क्वारंटान किया जाएगा।

Web Title: Uttarakhand: Chief Minister handed over check of Rs 10 lakh to constable who died on duty during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे