बीजेपी ने शुरू की आम चुनाव 2019 की तैयारी, ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत अमित शाह ने मांगा समर्थन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 24, 2018 05:23 PM2018-06-24T17:23:09+5:302018-06-24T17:23:09+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हरिद्वार में पार्टी के ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत गायत्री पीठ शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद से मुलाकात कर उनसे अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए समर्थन मांगा।

Uttarakhand: BJP President Amit Shah visits Haridwar Shantikunj Ashram CM Trivendra Singh Rawat also present | बीजेपी ने शुरू की आम चुनाव 2019 की तैयारी, ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत अमित शाह ने मांगा समर्थन

बीजेपी ने शुरू की आम चुनाव 2019 की तैयारी, ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत अमित शाह ने मांगा समर्थन

देहरादून/हरिद्वार, 24 जून। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हरिद्वार में पार्टी के ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत गायत्री पीठ शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद से मुलाकात कर उनसे अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए समर्थन मांगा। उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के पहले चरण में हरिद्वार पहुंचे शाह ने दोनों आध्यात्मिक संगठनों के प्रमुखों से केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों की चर्चा कर उन्हें जन—जन तक पहुंचाने की भी अपील की।

अपने तय कार्यक्रम से करीब डेढ घंटा विलंब से शांतिकुंज पहुंचे शाह ने पहले अखंड ज्योति के दर्शन किये। भाजपा अध्यक्ष शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी महासचिव सरोज पांडे, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे।



बाद में शांतिकुंज प्रमुख पंड्या और शैल दीदी के साथ लगभग आधा घंटे चली वार्ता में भाजपा अध्यक्ष ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज से भी एकांत वार्ता कर पार्टी के लिए समर्थन और सहयोग मांगा।

हरिद्वार की दोनों प्रमुख संस्थाओं के देश भर में करोडों अनुयायी हैं। विहिप और भाजपा के करीबी माने जाने वाले भारत माता मंदिर के संत सत्यमित्रानंद का भी देश भर और खास तौर से गुजरात में व्यापक प्रभाव है ।

दोनों आध्यात्मिक संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात के बारे में भाजपा अध्यक्ष शाह ने कुछ नहीं कहा, जबकि भाजपा ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। हांलांकि, मुलाकात के बाद शांतिकुंज प्रमुख पंड्या ने मोदी सरकार के 'गुड गवर्नेंस' :सुशासन: की तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार की जनहित की कुछ योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने में शांतिकुंज अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ किया कि शांतिकुंज भाजपा के पक्ष में सीधे—सीधे समर्थन या वोट देने की घोषणा नहीं करेगा। केंद्र सरकार की गंगा स्वच्छता अभियान के तहत 'नमामि गंगे' योजना और शांतिकुंज के गंगा स्वच्छता अभियान के बीच फर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि शांतिकुंज ने जनजागरण के माध्यम से नमामि गंगे से अधिक प्रभावी रूप से काम किया है। 

Web Title: Uttarakhand: BJP President Amit Shah visits Haridwar Shantikunj Ashram CM Trivendra Singh Rawat also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे