यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी से होगा ओवैसी का गठबंधन! जारी अटकलों पर AIMIM ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: July 25, 2021 09:18 AM2021-07-25T09:18:50+5:302021-07-25T09:19:27+5:30

मुस्लिम चेहरे को डिप्टी सीएम बनाने की शर्त पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट्स पर AIMIM का बयान आया है। शौकत अली ने मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है।

Uttar Predesh election Saukat Ali deny reports stating AIMIM alliance with Samajwadi Party | यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी से होगा ओवैसी का गठबंधन! जारी अटकलों पर AIMIM ने दिया ये जवाब

समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों पर AIMIM का जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsसमाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों को एआईएमआईएम ने किया खारिज।यूपी के एआईएमआईएम प्रमुख शौकत अली ने कहा है कि मीडिया में आई रिपोर्ट्स गलत हैं।ऐसी खबरें आई थीं कि अगर डिप्टी सीएम किसी मुस्लिम चेहरे को बनाने का वादा हो तो समाजवादी पार्टी से AIMIM कर सकती है गठबंधन।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच ओवैसी की पार्टी की ओर जवाब आया है। यूपी के एआईएमआईएम प्रमुख शौकत अली ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सौकत अली ने कहा, 'हम उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हैं जिसमें कहा गया है कि समाजवार्टी पार्टी अगर सत्ता में आने पर किसी मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने का वादा करती है तो एआईएमआईएम उससे गठबंधन करेगी।'


बता दें कि एआईएमआईएम ने इस बार यूपी में चुनाव लड़ने की बात कही है। इसके लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ गठबंधन भी किया है।

वहीं, शौकत अली ने बताया कि अगस्त की शुरुआत ओवैसी एक बार फिर यूपी दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे में वे प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और आसपास के जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अलावा मुस्लिम, दलित, पिछड़े वर्ग के वकील, अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर और अन्य प्रेाफेशनल से भी मिलेंगे।

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर इसी महीने की शुरुआत में कह चुके हैं कि ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं। उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है।'

Web Title: Uttar Predesh election Saukat Ali deny reports stating AIMIM alliance with Samajwadi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे