COVID 19: यूपी में हालात खराब, 24 घंटों में 3,578 नए केस, सक्रिय मामले 26,204, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2020 06:00 PM2020-07-27T18:00:13+5:302020-07-27T20:06:46+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा किजनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं। आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। 

Uttar Pradesh reports 3,578 new COVID19 cases and 31 deaths in the last 24 hours Active cases 26,204 and death toll rise to 1,456 | COVID 19: यूपी में हालात खराब, 24 घंटों में 3,578 नए केस, सक्रिय मामले 26,204, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456

COVID 19: यूपी में हालात खराब, 24 घंटों में 3,578 नए केस, सक्रिय मामले 26,204, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456

Highlightsयूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है।प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है। अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मामला बढ़ रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,578 नए केस आएं। 24 घंटों में 31 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में सक्रिय मामले 26,204 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456 हो गया है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है। अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।

प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है

प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई। कल 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए। RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए।

प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 7,73,00,206 लोग रहते हैं।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में मृतकों की संख्या 1456 हो गयी हैं जबकि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या लगभग सत्तर हजार तक पहुंच गई हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई हैं।

सोमवार की शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के राजधानी लखनऊ में 312 नये मामले, कानपुर नगर 248, प्रयागराज में 162, वाराणसी 146, शाहजहांपुर 139, गाजीपुर 130, जौनपुर 116, तथा बरेली में 114 नये मामले सामने आये हैं। बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ में कोविड-19 से छह रोगियों की मौत, कानपुर नगर में पांच, झांसी में तीन और प्रयागराज में दो मरीजों की मौत हुई है।

इस समय प्रदेश सक्रिय संक्रमण के मामले 26,204 है

इसके अलावा कई जनपदों में एक-एक रोगी की मौत हुई है। इसके अनुसार इस समय प्रदेश सक्रिय संक्रमण के मामले 26,204 है जबकि 42,833 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। राज्य में 26,227 रोगी पृथक वार्ड में भर्ती है। इससे पहले प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 3.5 प्रतिशत लोग ही संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 नमूनों की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 26,204 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 42,833 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेशभर में एक लाख छह हजार 962 जांच की गई जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

Web Title: Uttar Pradesh reports 3,578 new COVID19 cases and 31 deaths in the last 24 hours Active cases 26,204 and death toll rise to 1,456

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे