उत्तर प्रदेशः मथुरा के गोवर्धन में मस्जिद के भीतर 'हनुमान चालीसा' का पाठ, चार अरेस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2020 06:24 PM2020-11-03T18:24:53+5:302020-11-03T20:01:33+5:30

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार लोगों ने कहा कि भाईचारा बढ़ाने के लिए ऐसा किया। आरोपियों ने कहा कि जब मस्जिद में नमाज लोग पढ़ सकते हैं तो हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते। 

Uttar Pradesh Mathura's Govardhan 'Hanuman Chalisa' mosque four arrests allegedly reciting | उत्तर प्रदेशः मथुरा के गोवर्धन में मस्जिद के भीतर 'हनुमान चालीसा' का पाठ, चार अरेस्ट

पुलिस ने शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मथुराःमथुरा के गोवर्धन में एक मस्जिद के भीतर कथित रूप से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

गोवर्धन के ही रहने वाले चार युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे, जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने कहा कि जनपद मथुरा का पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तैद है। कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने, माहौल खराब करने और किसी भी धार्मक स्थान की मर्यादा को भंग करने का काम करेगा तो मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार लोगों ने कहा कि भाईचारा बढ़ाने के लिए ऐसा किया। आरोपियों ने कहा कि जब मस्जिद में नमाज लोग पढ़ सकते हैं तो हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते। 

मथुरा जनपद के एक मंदिर में कथित तौर पर नमाज पढ़ने वाले फैजल खान का सोमवार को दिल्ली के जामिया नगर में होने का पता चला और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई थीं।

इनमें से एक टीम ने फैजल खान को दिल्ली स्थित जामिया नगर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद से उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा करने के पीछे उसका इरादा क्या था? उसने ऐसा किसके कहने पर किया?’’ मथुरा में बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने वाले दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र की नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयी थी।

उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में नामजद मुकदमा दर्ज कराया

इस मामले में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने 'खुदाई खिदमतगार' संस्था का सदस्य बताए जा रहे फैजल खान और तीन अन्य के खिलाफ दो सम्प्रदायों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक आस्था और विश्वास को चोट पहुंचाने व उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक चंद्र ने बताया कि पूछताछ का दौर खत्म हो जाने के बाद ही तय किया जाएगा कि आरोपी को कब मथुरा लाना है।

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व घटी इस घटना के बाद शनिवार को देर रात ‘कौमी एकता मंच’ से जुड़े मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने 'प्रेम की मिसाल' के तौर पर मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के चार फोटो पोस्ट किए गए तो रविवार को विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने संदेह जताया कि मंदिर में नमाज पढने के पीछे इन लोगों की मंशा कुछ और ही रही होगी।

मंदिर के सेवायतों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिलकर मंदिर प्रांगण का गंगा-यमुना के जल से शुद्ध किया और बाकायदा हवन-यज्ञ कर शुद्धिकरण किया। मंदिर के सेवायतों में वरिष्ठ आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा, 'फैजल की नन्दलाला के प्रति श्रद्धा-भक्ति तो हमें समझ आती है, परंतु नमाज़ अदा करते हुए फोटो डालना पाखण्ड जान पड़ता है। गोस्वामी समाज इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि इस सबके पीछे इन लोगों का कोई छिपा मकसद भी हो सकता है.

Web Title: Uttar Pradesh Mathura's Govardhan 'Hanuman Chalisa' mosque four arrests allegedly reciting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे