यूपी: मैनपुरी में शख्स की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में हुई मौत, समाजवादी पार्टी का बजरंग दल पर आरोप

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2020 11:00 AM2020-09-08T11:00:51+5:302020-09-08T11:22:16+5:30

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस शख्स की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। युवक दलित समाज का था। अब घटना को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं।

Uttar Pradesh Mainpuri man dies after gets Assaulted by five people video captured | यूपी: मैनपुरी में शख्स की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में हुई मौत, समाजवादी पार्टी का बजरंग दल पर आरोप

मैनपुरी में शख्स की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमैनपुरी में दलित शख्स की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में हुई मौत, पूरी घटना कैमरे में कैदपुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, समाजवादी पार्टी का घटना के लिए बजरंग दल पर आरोप

उत्तर प्रदेश में एक अफवाह पर पांच लोगों द्वारा बुरी तरह पिटाई से घायल 45 साल के शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना मैनपुरी की जहां शख्स को उसी के घर पर रविवार शाम को पांच लोगों ने पीटा था। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि अनुसूचित जाति के सर्वेश दिवाकर से साथ कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। पुलिस हालांकि इससे इनकार कर रही है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार दिवाकर मिठाई और कचौड़ी आदि बेचने का काम करते थे और मैनपुरी में एक किराये के मकान में अपनी 16 साल की बेटी के साथ रहते थे। बेटी आसपास के घरों में काम करती है और एक स्थानीय स्कूल में भी पढ़ने जाती है।

रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले दिवाकर ने अपनी बेटी को कुछ दिनों के लिए रिश्तेदार के पास भेजा था। दरअसल कोरोना लॉकडाउन में इनके लिए काम की कमी के कारण गुजारा करना मुश्किल हो गया था। इसी बीच ये अफवाह फैलने लगी कि दिवाकर ने अपनी बेटी को बेच दिया है।

हालांकि, पुलिस ने अपनी अभी तक की जांच में कहा है कि ये साबित नहीं हो रहा है कि इसी अफवाह के कारण दिवाकर के साथ मारपीट की गई। दिवाकर से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे काफी दूर से मोबाइल से फिल्माया किया गया है। समाजवादी पार्टी ने भी ये वीडियो ट्वीट कर यूपी सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है और लिखा है कि लगातार इस तरह की घटनाओं का प्रदेश में बढ़ना चिंताजनक और निराश करने वाला है। मायावती ने लिखा, 'यूपी में मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहाँपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद।' 

स्थानीय पुलिस की ओर से हालांकि सोमवार को जारी बयान में इस बात से इनकार किया कि इस घटना में किसी संगठन का हाथ है। मैनपुरी पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और शख्स को अस्पताल भी ले गई थी। उसकी मौत जिला अस्पताल में हो गई। हमने वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया। हमें इनके किसी संगठन से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है। कानून की नजर में वे अपराधी हैं। इसे लेकर कोई अफवाह नहीं फैलाएं।'

English summary :
A case of brutal beating of a man has been reported in Mainpuri, Uttar Pradesh. The man died during treatment in the hospital. The youth belonged to the Dalit society. Now the opposition has raised questions about the incident.


Web Title: Uttar Pradesh Mainpuri man dies after gets Assaulted by five people video captured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे