झांसी जेल में हड़कंपः 202 कैदी और 2 हेडवार्डर पॉजिटिव, DM ने 4 बैरकों को L1अस्पताल घोषित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2020 09:03 PM2020-07-23T21:03:31+5:302020-07-23T21:03:31+5:30

संक्रमित बंदियों के उपचार हेतु 24×7 चिकित्सा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी जिला जेल में 1101 कैदी हैं। 10 दिन पहले एक कैदी पॉजिटिव पाया गया था। उसकी बैरक के लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से 14 लोग पॉजिटिव आए थे।

uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath UP govt Jhansi Jail 202 prisoners and 2 headwarder positive | झांसी जेल में हड़कंपः 202 कैदी और 2 हेडवार्डर पॉजिटिव, DM ने 4 बैरकों को L1अस्पताल घोषित किया

झांसी जेल की 4 बैरकों को जिलाधिकारी द्वारा L1 अस्पताल घोषित किया गया। (photo-ani)

Highlightsजेल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वक्त कोविड—19 के 881 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 671 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,557 मरीज ठीक हो गए।

झांसीः झांसी जिला जेल में हड़कंप मच गया। कुल 788 टेस्ट हुए, जिसमें से 202 बंदी व 2 जेल हेडवार्डर पॉजिटिव पाए गए। झांसी जेल की 4 बैरकों को जिलाधिकारी द्वारा L1 अस्पताल घोषित किया गया।

संक्रमित बंदियों के उपचार हेतु 24×7 चिकित्सा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी जिला जेल में 1101 कैदी हैं। 10 दिन पहले एक कैदी पॉजिटिव पाया गया था। उसकी बैरक के लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से 14 लोग पॉजिटिव आए थे। एक विशेष अभियान के तहत जेल के सभी लोगों की आज कोरोना जांच की गई।

बहरहाल, जेल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वक्त कोविड—19 के 881 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 671 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

लद्दाख में कोविड-19 के चार और मामले आये, संक्रमित मरीजों की संख्या 183 पहुंची

लद्दाख में चार और लोगों को बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार, करगिल में गृह पृथक-वास में रह रहे चार मरीजों और एक कोविड​​-19 अस्पताल में तीन मरीजों को ठीक होने के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 183 है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 29,557  मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,557 मरीज ठीक हो गए। इस तरह संक्रमण से ठीक होने की दर अब 63.18 प्रतिशत हो गयी है । सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 7,82,606 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 3,56,439 संक्रमित मरीज हैं। देश में संक्रमण के 12,38,635 मामले हो गए हैं।

कोविड-19 की जांच की संख्या भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो चुकी है । भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,50,823 नमूनों की जांच होने के साथ 22 जुलाई तक कुल 1,50,75,369 नमूनों की जांच हो चुकी है । आईसीएमआर में वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने बताया , ‘‘बुधवार तक तीन दिनों में 10 लाख नमूनों की जांच की गयी। जांच की क्षमता बढ़कर रोजाना चार लाख जांच की हो गयी है।’’

7,82,606 लोग ठीक हो चुके हैं

मंत्रालय ने बताया, ‘‘7,82,606 लोग ठीक हो चुके हैं। ठीक होने की दर में सराहनीय प्रगति हुई है और यह 63.18 प्रतिशत है।’’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार की रणनीति से यह उपलब्धि हासिल हुई है । केंद्र, राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के लगातार प्रयासों के कारण जोर-शोर से जांच और उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) जैसे विशेषज्ञों की टीम ने इसके लिए मागदर्शन किया है और एम्स दिल्ली के तकनीकी विशेषज्ञों, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उत्कृष्टता केंद्रों, आईसीएमआर और राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने इसमें मदद की है ।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘समन्वित प्रयासों की बदौलत मृत्यु दर को निचले स्तर पर बनाए रखने में सहायता मिली है । यह अभी 2.41 प्रतिशत है तथा इसमें और कमी आ रही है।’’ अब तक के सर्वाधिक 45,720 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 12 लाख से ज्यादा हो गयी । पिछले 24 घंटे में 1129 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,861 हो गयी है ।

Web Title: uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath UP govt Jhansi Jail 202 prisoners and 2 headwarder positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे