उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई तेज, अबतक 33000 केस हुए दर्ज, 33,000 वाहन हुए सीज

By स्वाति सिंह | Published: April 29, 2020 05:23 PM2020-04-29T17:23:25+5:302020-04-29T17:23:25+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "राज्य में अभी 2115 पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 477 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के कारण 36 लोगों की मौत हुई है और राज्य में 1602 सक्रिय मामले हैं।"

Uttar Pradesh Lockdown action : 33000 cases registered, 33,000 vehicles seized | उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई तेज, अबतक 33000 केस हुए दर्ज, 33,000 वाहन हुए सीज

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,115 हो गई।

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,115 हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन की कार्रवाई भी अब और तेज हो गई है। वहीं, अबतक 33,000 केस दर्ज़ की जा चुकी हैं और 94,000 लोगों को नामजद किया गया है। इसके साथ ही 33,000 वाहन सीज़ किए गए हैं और 13 करोड़ 18 लाख रुपया वसूल किया गया है।

उन्होंने कहा, 'अब लगभग 11 लाख लोग एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग द्वारा 14,156 करोड़ के 2348 कार्यों पर काम शुरू कर दिया गया है। लघु सिंचाई ने भी 112 डैम और 136 तालाब के कार्य शुरू कर दिए हैं। सिंचाई विभाग ने भी 102 परियोजनाएं शुरू कर दी हैं।'

अवस्थी ने आगे बताया कि 8140 औद्योगिक इकाइयों में लगभग 3,43,000 श्रमिक काम कर रहे हैं। इनमें से 294 सतत प्रक्रिया वाली इकाइयां हैं। 40 चीनी मीलों ने गन्ना कटाई और पिराई का अपना काम पूरा कर लिया है।' उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "राज्य में अभी 2115 पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 477 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के कारण 36 लोगों की मौत हुई है और राज्य में 1602 सक्रिय मामले हैं।"

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,115 हो गई। प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' आज इस समय तक जो जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,115 है । कुल 477 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 36 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है ।'' उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 60 जिलों में संक्रमण के मामले हैं। कुल 1,602 सक्रिय मामले हैं । 

सात जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है । प्रसाद ने बताया कि कल जांच के लिए 4,071 नमूने लिए गए जबकि 3,799 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गए । नमूने त्वरित ढंग से एकत्र किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग 10 प्रयोगशालाओं में की गयी और कुल 332 पूल टेस्ट किए गए। इनमें 1,612 नमूना परीक्षण हुए और 15 पूल पॉजिटिव आए । प्रमुख सचिव ने बताया कि आज की तारीख में पृथक वार्डों में 1769 मरीज हैं जबकि पृथक-वास केंद्रों में 11, 487 लोग हैं ।

 उन्होंने बताया पृथक बिस्तरों की संख्या में काफी इजाफा किया गया है । कल 75 नयी इकाइयों को एल—1 या एल—1 कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया गया है । पृथक-केंद्र बिस्तरों की संख्या 17, 194 है । इन बिस्तरों की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ाई जाएगी । पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 21, 569 है । प्रसाद ने बताया कि एल—1 श्रेणी के 155 चिकित्सालय हैं जबकि एल—2 श्रेणी के 78 और एल—3 श्रेणी के छह चिकित्सालय हैं । उन्होंने बताया कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, उस समय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ा था । कल से शासनादेश जारी किया गया है कि बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा तत्काल शुरू की जाएगी ।

 प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में निजी चिकित्सालयों को दिया गया । उम्मीद है कि ये अस्पताल पूरे प्रोटोकाल के साथ आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेंगे । उन्होंने कहा कि हर मरीज की कोरोना वायरस जांच कराई जाए, यह आवश्यक नहीं है । जिसमें लक्षण हो, केवल उसकी ही जांच कराई जानी चाहिए ।

Web Title: Uttar Pradesh Lockdown action : 33000 cases registered, 33,000 vehicles seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे