Uttar Pradesh: संभल, अलीगढ़ के बाद मुजफ्फरनगर?, 32 साल बाद मंत्रोच्चार और हवन के साथ लद्दावाला में बंद पड़े शिव मंदिर को खोला, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2024 03:38 PM2024-12-23T15:38:46+5:302024-12-23T15:39:48+5:30
Uttar Pradesh: मुस्लिम बहुल क्षेत्र लद्दावाला में 1971 में शिव मंदिर का निर्माण किया गया था।

file photo
मुजफ्फरनगरः अयोध्या में वर्ष 1992 में विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने के बाद से ही यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र लद्दावाला में बंद पड़े एक शिव मंदिर को 32 साल बाद मंत्रोच्चार और हवन कर सोमवार को फिर से खोल दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने सोमवार को बताया कि मंदिर में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मंदिर में दर्शन पूजन किया। इससे पहले स्थानीय मुसलमानों ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्ताओं के जुलूस का स्वागत किया और मंदिर की गली में पुष्प वर्षा की। स्वामी यशवीर के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्ताओं ने मंदिर शुद्धिकरण समारोह शुरू किया और शिव मंदिर में हवन पूजा की।
मुस्लिम बहुल क्षेत्र लद्दावाला में 1971 में शिव मंदिर का निर्माण किया गया था। हालांकि, 1992 में अयोध्या की घटना से उपजे सांप्रदायिक तनाव के दौरान, इलाके के हिंदू परिवार मंदिर की मूर्तियों और ‘शिवलिंग’ को अपने साथ ले गए थे, तब से मंदिर बंद पड़ा था।
पिछले सप्ताह स्वामी यशवीर महाराज ने घोषणा की थी कि बंद शिव मंदिर को 23 दिसंबर को शुद्धिकरण समारोह और हवन पूजा के बाद फिर से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इस बीच, मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की है और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी।
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में दो दिनों में मिला एक और शिव मंदिर, कई वर्ष से था बंद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और हिंदू संगठनों ने दावा किया कि अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में लंबे समय से बंद पड़ा एक और शिव मंदिर ढूंढ निकाला गया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सराय मियां इलाके में स्थित यह मंदिर ढूंढ निकाला गया।
वहीं 36 घंटे पहले बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय रहमान इलाके में भी इसी तरह का एक और बंद मंदिर मिला था। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की शहर इकाई के सचिव हर्षद, बजरंग दल के नेता अंकुर शिवाजी कई अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बताया कि बंद मंदिर परिसर पूरी तरह से अव्यवस्थित था और मूर्तियां मलबे में दबी हुई थीं।
उत्तर प्रदेश: एएसआई ने कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया,“एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह सर्वेक्षण शुरू किया।
यह सर्वेक्षण अपराह्न साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया।” उन्होंने बताया कि इन सभी जगह की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी लेकिन एएसआई ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया।
पेंसिया ने बताया, “इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही कार्तिक महादेव मंदिर का भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है। हमने इन सभी स्थानों की पहले ही माप कर ली थी लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया।”