उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस को झटका, दो पर निर्दलीय काबिज

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 4, 2020 04:21 PM2020-12-04T16:21:45+5:302020-12-04T16:24:15+5:30

विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

Uttar Pradesh Legislative Council Election mlc BJP three SP one seat shock to Congress Independents hold two | उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस को झटका, दो पर निर्दलीय काबिज

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। (file photo)

Highlightsपांच खंड स्नातक क्षेत्रों की मतगणना अभी जारी है जिसके परिणाम शाम तक आने की संभावना है।खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।

लखनऊःउत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीट पर कब्जा कर लिया है। समाजवार्दी पार्टी(सपा) को एक सीट पर जीत मिली है। कांग्रेस को फिर से हार का झटका लगा। 

दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि भाजपा को वारणसी और गोरखपुर में झटका लगा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सपा ने कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर इलाके की शिक्षक सीट पर शर्मा गुट को जीत मिली है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव में उतरने से मना कर दिया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक खंड शिक्षक और खंड स्‍नातक क्षेत्र की मतगणना तीन दिसंबर सुबह आठ बजे से चल रही है और खंड शिक्षक के परिणामों की घोषणा कर दी गयी है।

बयान के मुताबिक लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उमेश द्विवेदी, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के ही श्रीशचंद्र शर्मा तथा बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से इसी पार्टी के हरी सिंह ढिल्लों विजयी घोषित किये गये है। इसके अलावा वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव चुनाव जीत गये हैं, जबकि आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आकाश अग्रवाल तथा गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी विजयी घोषित किये गये है।

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council Election mlc BJP three SP one seat shock to Congress Independents hold two

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे