उत्तर प्रदेश के क्वारांटाइन सेंटर में आधी रात को घुस आया तीन फीट लंबा सांप, लोगों में दहशत

By प्रिया कुमारी | Published: May 22, 2020 12:18 PM2020-05-22T12:18:08+5:302020-05-22T12:18:08+5:30

उत्तर प्रदेश के गोरखपूर जिले में क्वारांटाइन सेंटर में बीते दिनों एक सांप घुस आया, जिसके बाद रह रहे प्रवासी दहशत में आ गए। गोरखपुर के सहजनवां ब्लॉक के हरपुर बुदहट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलटही में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।

Uttar Pradesh in quarantine center enter snakesm people living in panic | उत्तर प्रदेश के क्वारांटाइन सेंटर में आधी रात को घुस आया तीन फीट लंबा सांप, लोगों में दहशत

उत्तर प्रदेश के क्वारांटाइन सेंटर में घुस आया विशाल सांप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजवां क्षेत्र के क्वारांटाइन सेंटर में घुसा सांपलोगों में दहशत, कराई गई क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजवां क्षेत्र के क्वारांटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए उस समय मुश्किल खड़ी हो गई जब एक सांप इसमें घुस आया। सांप को देखते ही लोग चिल्लाने लगे हालांकि सांप ने काटा नहीं लेकिन लोग काफी दहशत में है। गोरखपुर के सहजनवां ब्लॉक के हरपुर बुदहट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलटही में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। 

इस सेंटर में लुधियाना से आए 17 प्रवासियों के रखा गया है। वहां रह रहे लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे नींद खुली तो बिस्‍तर पर बैठा हुआ सांप दिखा। इसे देख वे चिल्‍लाने लगे। आवाज सुनकर अन्‍य लोग भी जाग गए। बिस्‍तर पर तीन फीट का सांप बैठा था। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो सांप खिड़की से भागकर स्‍कूल के पीछे झाड़ियों में छिप गया।

सांप घुसने की खबर सुनते ही प्रधान  रामसागर यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई कराई। प्रवासियों ने शिकायत की थी कि वे लोग कई दिनों से क्वारंटाइन सेंटर साफ-सफाई की मांग कर रहे थे लेकिन किसी ने नहीं सुनी, इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण और बुनियादी सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की

ये कोई पहली ऐसी घटना नहीं है इससे पहले भी खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गांव बड़ी संख्या में सांपों को देखकर गांव वाले सकते में आ गए थे। हालांकि सांपो को देखकर लोगों ने मारा डाला था। बताया जा रहा है कि गांव के राजमंगल का एक पुराना मकान खेत में है, जो बंद रहता है। सांप वहीं से निकलकर बाहर आने लगे। वहां पर चूहे का बिल मिला, जिसमें उन बच्‍चों की खेलने वाली गोली चली गई। गोली निकालने के लिए बच्‍चों ने उस बिल में पानी डाल दिया, जिसके बाद एक-एक कर छोटे-बड़े सांप निकलने लगे और गांववालों की घर की ओर तेजी से बढ़ने लगे।

Web Title: Uttar Pradesh in quarantine center enter snakesm people living in panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे