यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव, देखें पूरी लिस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 3, 2022 08:03 AM2022-06-03T08:03:37+5:302022-06-03T10:42:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इन परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी।

Uttar Pradesh Ground breaking ceremony: PM Narendra Modi to lay foundation of projects worth 80 thousand crore rupees | यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।इसमें 29 प्रोजेक्ट 40106 करोड़ के हैं, ये परियोजनाएं पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की हैं।दो सौ से पांच सौ करोड़ के बीच 15,614 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट भी हैं शामिल।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी आदित्यनाथ, मशहूर उद्योगपति गौतम अदानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी और मैथ्यू आइरीज के साथ देश-दुनिया के एक हजार नामी उद्योगपति भी शामिल होंगे।

यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर 2018 में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। उसमें 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे। उन प्रस्ताव के धरातल पर उतारने की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शुक्रवार को हो रही है।

इसमें 29 प्रोजेक्ट 40106 करोड़ के हैं। यह सभी प्रोजेक्ट पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के हैं। ऐसे ही दो सौ से पांच सौ करोड़ के बीच 15,614 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट हैं। 50 करोड़ से दो सौ करोड़ रुपये तक 9,959 करोड़ के 112 प्रोजेक्ट हैं। 

इसके अलावा 10 से 50 करोड़ के 230 प्रोजेक्ट 5,068 करोड़ रुपये के हैं। 10 करोड़ से कम के 972 प्रोजेक्ट 2,757 करोड़ रुपये के हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सहयोग करने वाले 5,408 करोड़ रुपये के 11 प्रोजेक्ट हैं।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव भी जाएंगे पीएम मोदी

यूपी दौरे के दौरान पीएम मोदी आज कानपुर देहात जनपद में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौंख भी जायेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी पथरी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ बी आर अम्बेडकर भवन स्थित डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘मिलन केन्द्र’ का भ्रमण कर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का भी अवलोकन करेंगे। 

दरअसल राष्ट्रपति के पैतृक आवास ‘मिलन केन्द्र’ को उनकी इच्छानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था। इसे सामुदायिक केन्द्र (मिलन केन्द्र) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर देहात पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा। यहां पर वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। 

Web Title: Uttar Pradesh Ground breaking ceremony: PM Narendra Modi to lay foundation of projects worth 80 thousand crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे