नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी उत्तर प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Published: July 16, 2019 12:20 AM2019-07-16T00:20:25+5:302019-07-16T00:20:25+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी।

Uttar Pradesh Government will implement policy commission recommendations: Yogi Adityanath | नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी उत्तर प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी उत्तर प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 15 जुलाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी। मुख्यमंत्री ने यहां लोक भवन में नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सूबे के विकास में आयोग के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए नीति आयोग के सुझावों को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि राज्य का हर आकांक्षी जिला देश में उच्च स्थान प्राप्त करे।

उन्होंने आकांक्षी जनपदों से सम्बन्धित डेटा समय से फीड किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के कार्यों की विशेष समीक्षा की और निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। आकांक्षी जनपदों की प्रगति के आकलन के लिए तैयार डैशबोर्ड का प्रयोग राज्य के अन्य जनपदों से रियल टाइम डाटा प्राप्त कर उनकी प्रगति के आकलन के लिए किए जाने के नीति आयोग के सुझाव का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक जनपदों हेतु नामित केन्द्र और राज्य के प्रभारी अधिकारियों में बेहतर सामंजस्य के लिए उनकी बैठक कराने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान नीति आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों के विकास के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रदेश में आकांक्षात्मक जनपदों की प्रगति की सराहना करते हुए नीति आयोग द्वारा बताया गया कि आकांक्षात्मक जनपदों का विकास कार्यक्रम लागू किए जाने के बाद पिछले लगभग एक वर्ष में प्रदेश के चिन्हित आठ आकांक्षात्मक जनपदों (बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट, चन्दौली) में व्यापक सुधार हुआ है।

इस दौरान प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक जनपदों में औसतन 33 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया है, जबकि बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जैसे जनपदों में 50 प्रतिशत से अधिक सुधार हुआ है।

Web Title: Uttar Pradesh Government will implement policy commission recommendations: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे