Uttar pradesh ki khabar: पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पंचतत्व में विलीन, Coronavirus के कारण चाहने वाले अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके

By भाषा | Published: March 28, 2020 09:07 PM2020-03-28T21:07:47+5:302020-03-28T21:07:47+5:30

शुक्रवार शाम को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में निधन के बाद बेनी का पार्थिव शरीर गोमती नगर आवास से रात में ही बाराबंकी स्थित कंपनी बाग आवास पर लाया गया। बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र रावत समेत अनेक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Uttar pradesh Former Union Minister Beni Prasad Verma merged in Panchatattva Coronavirus last farewell reach | Uttar pradesh ki khabar: पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पंचतत्व में विलीन, Coronavirus के कारण चाहने वाले अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके

केन्द्र की एच डी देवेगौड़ा सरकार में संचार मंत्री और 2011 से 2014 तक कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे।

Highlightsपार्थिव शरीर लखनऊ—फैजाबाद राजमार्ग पर उनके द्वारा स्थापित मोहनलाल डिग्री कालेज ले जाया गया यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। लॉकडाउन (बंद) और सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की बंदिश के कारण बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके।

बाराबंकीः पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का शनिवार को बाराबंकी स्थित मोहनलाल डिग्री कालेज में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र राकेश वर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।

शुक्रवार शाम को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में निधन के बाद बेनी का पार्थिव शरीर गोमती नगर आवास से रात में ही बाराबंकी स्थित कंपनी बाग आवास पर लाया गया। बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र रावत समेत अनेक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर लखनऊ—फैजाबाद राजमार्ग पर उनके द्वारा स्थापित मोहनलाल डिग्री कालेज ले जाया गया यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन (बंद) और सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की बंदिश के कारण बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम लोगों को बैरियर पर रोका।

कालेज परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए गोले बनाये गए, जहां लगभग 300 लोग जमा हुए। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास सहयोगी व चार बार सांसद और कई दफा विधायक रहे वर्मा वर्ष 1996 से 1998 तक केन्द्र की एच डी देवेगौड़ा सरकार में संचार मंत्री और 2011 से 2014 तक कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे। इसके अलावा वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री भी रहे। 

Web Title: Uttar pradesh Former Union Minister Beni Prasad Verma merged in Panchatattva Coronavirus last farewell reach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे