वाराणसी हादसा: अखिलेश यादव ने जताया दुख, सरकार को दी ये नसीहत

By स्वाति सिंह | Published: May 15, 2018 08:20 PM2018-05-15T20:20:14+5:302018-05-15T20:20:14+5:30

वाराणसी में मंगलवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा कैंट रेलवे स्टेशन के पास गिर जाने से एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

uttar pradesh former chief minister Akhilesh Yadav condoles over under-construction flyover in Varanasi collapsed | वाराणसी हादसा: अखिलेश यादव ने जताया दुख, सरकार को दी ये नसीहत

वाराणसी हादसा: अखिलेश यादव ने जताया दुख, सरकार को दी ये नसीहत

लखनऊ, 15 मई: वाराणसी में मंगलवार को हुए हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा 'वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहाँ के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें और सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी।'


ये भी पढ़ें: वाराणसी हादसे पर पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजे का ऐलान

बता दें कि वाराणसी में मंगलवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा कैंट रेलवे स्टेशन के पास गिर जाने से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है, वहीं इसमें 12 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। घटना की खबर मिलते ही अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

वहीं इस दुर्घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपय की सहायता देने को कहा है, वही घायलों को 2 लाख देने को कहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री  केशव प्रसाद मोर्य कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।

Web Title: uttar pradesh former chief minister Akhilesh Yadav condoles over under-construction flyover in Varanasi collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे