यूपी में कोरोना केस बढ़कर 1693992, अब तक 20787 लोग मरे, जानिए दिल्ली का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 09:20 PM2021-06-02T21:20:37+5:302021-06-02T22:07:31+5:30

गोरखपुर में 11 मरीजों की मौत हुयी जबकि कानपुर नगर में 10, लखनऊ में आठ, प्रयागराज, मेरठ, झांसी व अमरोहा में छह-छह तथा अयोध्या में पांच मरीजों की मौत हुई।

uttar pradesh Corona case increased 1693992n total death toll reached 20787 condition of Delhi | यूपी में कोरोना केस बढ़कर 1693992, अब तक 20787 लोग मरे, जानिए दिल्ली का हाल

मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,787 तक पहुंच गया।

Highlights60 गोरखपुर में, 58 वाराणसी में, 55 बुलंदशहर में, 54 लखनऊ में सामने आए हैं।प्रदेश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 16,44,511 हो गयी हैं ।प्रदेश में इस समय 28,694 मरीजों का इलाज चल रहा है।

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 115 और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,787 तक पहुंच गया।

वहीं 1,514 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 16,93,992 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गोरखपुर में 11 मरीजों की मौत हुयी जबकि कानपुर नगर में 10, लखनऊ में आठ, प्रयागराज, मेरठ, झांसी व अमरोहा में छह-छह तथा अयोध्या में पांच मरीजों की मौत हुई।

प्रदेश में कोविड के 1,514 नये मामलों में 96 मेरठ में, 79 गौतमबुध्द नगर में, 70 सहारनपुर में, 60 गोरखपुर में, 58 वाराणसी में, 55 बुलंदशहर में, 54 लखनऊ में सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,939 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं और इस तरह प्रदेश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 16,44,511 हो गयी हैं । प्रदेश में इस समय 28,694 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में कोविड-19 के 576 नये मामले, 103 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 576 नये मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत हो गई और बुधवार को 103 और मरीजों की बीमारी से मौत हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है।

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी। शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी।

वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रसार होने के बाद, दिल्ली में रोजाना के मामलों और मौतों में 19 अप्रैल के बाद से वृद्धि देखी गई थी। तीन मई को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,287 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में आज सामने आए कोविड-19 के 576 मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,27,439 हो गई है, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 24,402 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है। इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9,364 है जिनमें से 4,531 लोग घरों में पृथकवास में हैं।

Web Title: uttar pradesh Corona case increased 1693992n total death toll reached 20787 condition of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे