उत्तर प्रदेश: फरवरी में राहुल गांधी की रैली के साथ शुरू होगा कांग्रेस का चुनावी अभियान

By भाषा | Published: January 16, 2019 03:41 PM2019-01-16T15:41:20+5:302019-01-16T15:41:20+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, ‘‘विभिन्न चरणों में प्रदेश में स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी और दलितों के बीच जाकर विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में उन्हें बताया जाएगा।'

Uttar Pradesh: Congress election campaign will begin with Rahul Gandhi's rally in February | उत्तर प्रदेश: फरवरी में राहुल गांधी की रैली के साथ शुरू होगा कांग्रेस का चुनावी अभियान

उत्तर प्रदेश: फरवरी में राहुल गांधी की रैली के साथ शुरू होगा कांग्रेस का चुनावी अभियान

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद अकेले लोकसभा के चुनावी समर में उतरने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस भाजपा सरकार के विकास और कल्याण कार्यों के प्रचार की पोल खोलेगी।

पार्टी सपा-बसपा गठबंधन में स्थान पाने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन पार्टी ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब उसकी योजना जनता के बीच पहुंच कर पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने की है। इसके साथ-साथ वह कांग्रेस शासित राज्यों में किये गये कार्यों के बारे में भी लोगों को बताएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, ‘‘विभिन्न चरणों में प्रदेश में स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी और दलितों के बीच जाकर विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में उन्हें बताया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लखनऊ में होने वाली रैली के बाद पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष दो मंडलों में रैली करेंगे। इसके तहत वाराणसी, झांसी, सहारनपुर, गोरखपुर और बलिया में रैलियां कराने की योजना है।

Web Title: Uttar Pradesh: Congress election campaign will begin with Rahul Gandhi's rally in February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे