कोरोना वायरसः बलिया में 18 से 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा के साथ लॉकडाउन, रसड़ा नगरपालिका परिषद LOCK

By भाषा | Published: July 17, 2020 04:14 PM2020-07-17T16:14:31+5:302020-07-17T17:11:33+5:30

जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बलिया शहर के बाद रसड़ा नगरपालिका परिषद और आसपास के क्षेत्रों में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा जारी करने के साथ ही लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath CoronaVirus Lockdown with prohibition in Ballia from July 18 to 25 | कोरोना वायरसः बलिया में 18 से 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा के साथ लॉकडाउन, रसड़ा नगरपालिका परिषद LOCK

नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। (file photo)

Highlightsआवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शांति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी।ग्राम छितौनी और अन्य गांवों में भी संक्रमण के मामले आने के कारण इन क्षेत्रों को निषिद्ध कर दिया गया है।

बलियाः बलिया जिला प्रशासन ने रसड़ा तहसील मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए जिले में एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया है।

जिले के एक कोतवाली प्रभारी तथा बलिया तहसील के 16 कर्मचारी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.के. मिश्र और जिला महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉ माधुरी सिंह को ड्यूटी में लापरवाही को लेकर पद से हटा दिया गया है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों के खिलाफ आ रही शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बलिया शहर के बाद रसड़ा नगरपालिका परिषद और आसपास के क्षेत्रों में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा जारी करने के साथ ही लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शांति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र रसड़ा में पिछले कुछ दिन में 5-6 वार्डों में कोविड-19 के मामले आने और नगर क्षेत्र से सटे ग्राम छितौनी और अन्य गांवों में भी संक्रमण के मामले आने के कारण इन क्षेत्रों को निषिद्ध कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। जिले में कल शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल 52 नए मामले सामने आए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार रसड़ा कोतवाली प्रभारी सौरभ राय भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक के.पी. सिंह समेत अब तक 15 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। बलिया तहसील के 16 कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। उप जिलाधिकारी सदर अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि संक्रमित मिले व्यक्तियों में तहसील के पेशकार, लेखपाल व कानूनगो हैं।

जिला प्रशासन ने रसड़ा तहसील मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए जिले में एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया है। जिले के एक कोतवाली प्रभारी तथा बलिया तहसील के 16 कर्मचारी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

जिले में कल शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल 52 नए मामले सामने आए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार रसड़ा कोतवाली प्रभारी सौरभ राय भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक के.पी. सिंह समेत अब तक 15 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। बलिया तहसील के 16 कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। उप जिलाधिकारी सदर अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि संक्रमित मिले व्यक्तियों में तहसील के पेशकार, लेखपाल व कानूनगो हैं।

उत्तराखंड में सप्ताहांत में लग सकता है लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील करने तथा सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है । एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के दौरान उन्हें इस बारे में विचार करने को कहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के हरसंभव उपाय पर पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं और जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए।

हालांकि, मुख्यमंत्री रावत ने यह भी कहा कि जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे तथा जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में कोविड 19 मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। ग्यारह जुलाई को 45 मामलों में महामारी की पुष्टि हुई थी, लेकिन 12 जुलाई को 120, 13 जुलाई को 71, 14 जुलाई को 78, 15 जुलाई को 104 और बृहस्पतिवार (16 जुलाई) को एक दिन में सर्वाधिक 199 मामले सामने आए।

बेंगलुरु : लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष में हैं महापौर और निकाय आयुक्त

बेंगलुरु शहर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 22 जुलाई तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू होने के बावजूद शहर के महापौर और निकाय संस्था के आयुक्त का मानना है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। वर्तमान में लागू लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाए जाने पर फिर से अटकलें लगाई जा रही हैं। महापौर एम. गौतम कुमार ने कहा, “लॉकडाउन के बावजूद लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। लोगों में अभी जागरूकता का संचार नहीं हुआ है और जो लोग वायरस के खतरे से वाकिफ हैं, वह भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी परिस्थिति में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना उचित होगा क्योंकि “हमें श्रृंखला को तोड़ना है।” उन्होंने कहा, “अगर 14 दिन का कड़ा लॉकडाउन कर दिया जाए तो मुझे लगता है कि वायरस के फैलने की श्रृंखला टूट जाएगी।”

संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका के आयुक्त बी एच अनिल कुमार ने कहा कि 15 दिन में वायरस के फैलने की श्रृंखला टूट सकती है। उन्होंने कहा, “पहले से ही एक सप्ताह का लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं जहां इस पर निर्णय लिया जाएगा। मेरे विचार से 15 दिन का लॉकडाउन होता है तो यह ठीक होगा।” इस विषय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath CoronaVirus Lockdown with prohibition in Ballia from July 18 to 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे